एक शर्मनाक मामला सामने आया है. एक साध्वी आश्रम में पूजा-पाठ कर रही थी, तभी 30 साल के युवक जबरदस्ती घूस गया. युवक ने साध्वी के हाथ-पैर बांधकर रेप किया. बेटी खाना लेकर मां के पास पहुंची तो अंदर से दरवाजा बंद था चीखने की आवाज आ रही थी। वापस घर आयी परिजनों को बताया, जब तक लोग पहुंचते आरोपी फरार हो गया.
पूरा मामला यूपी के फिरोजाबाद का है. पति के मौत के बाद गृहस्थ आश्रम छोड़कर 60 वर्षीय साध्वी गांव के बाहर कोठरी बना कर रहती थी. उसके परिजन गांव में रहते हैं. पड़ोस के गांव का एक युवक साध्वी के कोठरी में पहुंचा और बंधक बना कर दुष्कर्म किया. पिछले दिन शनिवार को बेटी खाना लेकर मां के पास पहुंची तो अंदर से दरवाजा बंद था चीखने की आवाज आ रही थी. वापस घर आयी परिजनों को बताया, जब तक लोग पहुंचते आरोपी फरार हो गया. साध्वी अर्द्धनग्न हालत में मिली. बेटी मां को लेकर थाने पहुंची तहरीर दी है.
सिरसागंज इलाके के एक गांव निवासी 60 वर्षीय वृद्धा गृहस्थ आश्रम छोड़कर गांव से करीब एक कि.मी. की दूर आश्रम बनाकर रहती है. वह साध्वी का चोला धारण कर पूजा-पाठ करती है. जिस स्थान पर कोठरी में वृद्धा निवास करती है, वह जगह वृद्धा की बताई जा रही है. जबकि वृद्धा का परिवार गांव में रहता है. 20 अगस्त शनिवार सुबह करीब 10 बजे पीड़िता की बेटी मां को खाना देने के लिए गई तो कोठरी का दरवाजा अंदर से बंद था. वृद्धा चीख रही थी. वृद्धा की बेटी ने दरवाजा खुलवाने के लिए आवाज भी लगाई, लेकिन दरवाजा नहीं खुला. इस पर उसने गांव के लोगों को बुलाया. इसी दौरान आरोपी कोठरी का दरवाजा खोलकर मौके से फरार हो गया.
मामले की जानकारी पर ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने कोठरी के अंदर जाकर देखा तो अंदर का दृश्य देख सभी लोग दंग रह गए. कोठरी के अंदर वृद्धा अर्धनग्न पड़ी थी. उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे. ग्रामीणों की सूचना पर सिरसागंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही पीड़िता को डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. बेटी ने दी घटना की तहरीर पीड़िता की बेटी की तहरीर पर पुलिस ने गांव नगला मदारी निवासी नीरज उर्फ नीरा के खिलाफ वृद्धा को बंधक बनाकर दुष्कर्म किए जाने का मुकदमा दर्ज किया है.
इसे भी पढ़ें – BJP नेता ने नाबालिग से किया रेप, लड़की ने रो-रो कर सुनाई अपनी व्यथा
पति की मौत के बाद वृद्धा ने गृहस्थ जीवन त्याग कर साध्वी का चोला ओढ़ लिया था. गांव से करीब एक किलोमीटर दूर प्लॉट में कोठरी बनाकर पर रहती है. वहीं पर उसने पूजा घर बना लिया. सुबह-शाम भजन करने के साथ ही रात्रि को वहीं विश्राम करती है. जिस प्लॉट में साध्वी निवास करती है. वहां आसपास जंगल है. साध्वी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी आरोपी युवक नीरज का साध्वी के आसपास आना-जाना रहता था. आरोपी की उम्र करीब 30 साल बताई गई है.
- ‘5 फरवरी को उतर जाएगा केजरीवाल का भूत’, हरियाणा के CM बोले- पहला मुख्यमंत्री जो कैबिनेट के साथ तिहाड़ जेल गया, AAP के चुनाव चिन्ह को लेकर कही ये बात
- JSSC-CGL पेपर लीक मामले में हाईकोर्ट ने कहा- 4 सप्ताह में दें स्टेटस रिपोर्ट, SIT को मिले 54 सबूत, 26 मार्च को अगली सुनवाई
- किसान की हत्या कर नहर में फेंकी बाइकः दो बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम, इस बात को लेकर हुआ था विवाद, दोनों आरोपी गिरफ्तार
- Bihar News: निमंत्रण में जाने की बात कह कर निकला था व्यक्ति, संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
- उद्योग और निवेश के लिए MP संभावनाओं का प्रदेश: इंटरेक्टिव सेशन में CM डॉ. मोहन बोले- कई क्षेत्रों में की गई आकर्षक नीतियां विकसित
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक