नितिन नामदेव, रायपुर. राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन पर आज जम्मु कश्मीर के 60 युवा लंबे समय तक फंसे रहे. ये सभी 9 फरवरी को ओडिशा के कटक में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने निकले थे. कटक के नेहहरू युवा केंद्र की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे धनबाद और दिल्ली होते हुए जम्मू कश्मीर लौट रहे थे. लेकिन ट्रेन की टिकिट कन्फर्म न होने के चलते वे घंटों तक रायपुर स्टेशन पर ही फंसे रहे. हालांकि लंबे इंतजार के बाद वे जनरल बोगी में सवार होकर दिल्ली रवाना हो गए हैं..

बता दें, ये सभी 60 लोग, जम्मू-कश्मीर के 3 अलग-अलग जगहों से ओडिशा के कटक में आयिजित कार्यक्रम में शामिल होने निकले थे. लंबे समय तक रायपुर स्टेशन में फंसे रहने के बाद वे वापिस अपने जम्मू लौट गए हैं.

देखें वीडियो: