संदीप भम्मरकर, भोपाल। शिवराज कैबिनेट ने बड़ा फैसला लेते हुए 61 साल पुरानी राजधानी परियोजना प्रशासन (सीपीए) का गुरुवार से खत्म कर दिया है। गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में राजधानी परियोजना प्रशासन यानी (सीपीए) को खत्म करने का प्रस्ताव पास किया गया। सीपीए के खत्म होने के बाद PWD, वन समेत अन्य विभागों में संविलियन कर दिया गया है। बता दें कि पिछले साल सितंबर महीने में ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी परियोजना प्रशासन को खत्म करने का निर्देश दिया था। विभागों की आपसी तालमेल में कमी की वजह से सीएम ने इसे खत्म करने का निर्णय लिया।
इसे भी पढ़ेः Sky Diving: एमपी में 10 हजार फीट की ऊंचाई से करे स्काई डाइविंग, इच्छुक एडवेंचर लवर्स यहां से करे बुकिंग
दरअसल 1960 के दशक में राजधानी के विकास कार्यों को मूर्त रूप देने के लिए इसका गठन किया गया था। इसका काम भोपाल शहर की सड़कों को बनाने और उनकी मरम्मत करने के अलावा उद्यान, बिल्डंग निर्माण, पुल-पुलियाएं बनाने के काम भी सीपीए द्वारा किए जाते है। सीपीए को पीडब्ल्यूडी में मर्ज करने की पहल हो चुकी है जल्द ही इसके आदेश जारी किए जा सकते है।
इसे भी पढ़ेः G-20 Summit 2023: देश के सबसे साफ शहर में हो सकता है जी- 20 शिखर सम्मेलन, संभावनाएं तलाशने केंद्र का चार सदस्य दल इंदौर पहुंचा
सीपीए संभालता है इनकी जिम्मेदारी
मंत्रालय वल्लभ भवन, भारत भवन, व्यावसायिक परीक्षा मण्डल भवन, वाल्मी परिसर, प्रशासन अकादमी परिसर, टीटी नगर स्टेडियम, प्रकाश तरुण पुष्कर, नवीन विधानसभा भवन, लोकायुक्त कार्यालय भवन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भवन, शौर्य स्मारक, राज्य संग्रहालय, जनजातीय संग्रहालय, ग्लोबल स्किल पार्क, सिटी कैम्पस आदि सीपीए ने ही विकसित किए हैं।
इनका करना होगा हस्तान्तरण
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के भवन, भोपाल विकास योजना के कुछ मुख्य मार्गों का रखरखाव यहां से होता है, लगभग 40 एकड़ क्षेत्र में एकांत पार्क, 7 एकड़ में मयूर पार्क, चिनार उद्यान, प्रियदर्शनी पार्क, स्वर्ण जयंती पार्क, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क, शाहपुरा पहाड़ी स्थित मोरवन, मंत्रालय के सामने स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल उद्यान, ई-1 से ई-7 स्थित उद्यानों के अलावा नगर वन, बोरवन का रखरखाव का जिम्मा देना है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक