चंकी बाजपेयी, इंदौर। बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक बहुत ही जाना माना गाना है ‘की दिल तो अभी बच्चा है जी..’ ये गाना तो आपने सुना ही होगा। इस गाने की ही भांति इंदौर के बुजुर्ग ने अपनी उम्र को भूल लड़कियों के साथ अय्याशी करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। जिसे आज पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने वाले सावधान: फॉरेन करेंसी में इनवेस्टमेंट कराने के नाम पर ठगी, गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार

मामले में डीसीपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि, अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में पिछले 15 से 20 दिनों में कुछ चोरी की वारदातें सामने आई थी। जिसे लेकर लगातार आरोपियों की तलाश की जा रही थी। 16 किलोमीटर के 500 से अधिक सीसीटीवी देखने के बाद पुलिस ने 62 साल के मुकेश और अजय नामक (40) व्यक्ति को पकड़ा है। आरोपियों ने चोरी की घटना को करना कबूल किया है। इसके साथ ही इनके पास से चोरी हुआ समान भी बरामद किया गया है।

लोगों ने डाकिया को जमकर पीटा, केस दर्ज, सामने आई ये वजह

बताया जा रहा है कि, 62 वर्षी मुकेश युवती और महिलाओं से दोस्ती होने के कारण उनके खर्च उठाने के लिए छोटी-मोटी चोरी की घटना को अंजाम देता था। फिर चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए उसने अपने साथी अजय को भी जोड़ लिया। फिलहाल पुलिस दोनों पकड़े गए आरोपियों से विभिन्न चोरी की घटना के बारे में पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार आरोपी ऑटो रिक्शा चला कर रेकी करने का भी काम करते थे और उसी के बाद में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे। पकड़े गए 62 वर्षी बुजुर्ग के मोबाइल से पुलिस को कई महिलाओं के कांटेक्ट नंबर और फोटो भी मिले हैं। जिनकी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m