रायपुर। 62 साल की उम्र में ज्यादातर पुरुष रिटायर हो जाते हैं. लेकिन इसी उम्र में एक महिला जी-तोड़ मेहनत का काम करके पुरुषों को चुनौती दे रही है. ये काम कोई ऐसा वैसा काम नहीं है बल्कि धूप में दिन भर तक तपकर जेसीबी चलाने का है. यकीन करना मुश्किल है क्योंकि आपने शायद ही किसी महिला को जेसीबी चलाते हुए देखा हो लेकिन राजनांदगांव के खैरझिटी गांव की 62 साल की महिला दमयंती सोनी ये काम बखूबी कर रही है.
जेसीबी चलाकर वो अपने अपने बच्चों को पढ़ाने के साथ अपना घर चला रही है. पति का स्वर्गवास होने के बाद परिवार का सारा बोझ दमयंती सोनी के कंधो पर आने के बाद उन्होने हार नही मानी और घर पर पुरानी जेसीबी गाडी को गांव के मैदान में चलाने सीखना शुरू की और वह धीरे-धीरे जेसीबी चलाना सीखती रही और मशीन चलाने के लिए नौकर भी रख लिया . दमयंती आस पास के गांव से मुरुम खोदने का काम करती है.
दमयंती का बेटा उसकी मेहनत के बूते आज नवोदय विद्यालय में शिक्षा ले रहा है. वो अपनी मां की मेहनत से काफी प्रभावित है. वो मेहनत करके अपने बेटे को उच्च शिक्षा दिलाना चाहती है.
देखें वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=FbmJVHBF3Ys[/embedyt]