केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में मंगलवार की सुबह खराब मौसम के कारण पहलगाम और बालटाल मार्ग पर Amarnath Yatra अस्थाई रूप से स्थगित कर दिया गया है. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि पहलगाम के नुनवान और गंदेरबल के बालटाल आधार शिविर से किसी भी तीर्थयात्री को पवित्र गुफा की ओर नहीं जाने दिया जा रहा है. वहीं, सोशल मीडिया पर Amarnath Yatra के रूट पर जाने वाली एक हेलीकॉप्टर के लैंडिंग का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. सामने आए वीडियो में देखा जा रहा है कि हेलीकॉप्टर की लैंडिंग काफी अजीब तरह से हुआ है.

बता दें कि वीडियो अपलोड होने के बाद यह वायरल हो गया जिसके कारण लोग सुरक्षा को लेकर भी बातें करने लगे हैं. यही नहीं लैडिंग से पहले कैसे एक शख्स यात्रियों को हटने के कह रहा है, यह भी इस वीडियो में यह देखा गया है. मामले पर संज्ञान लेते हुए डीजीसीए ने जांच के आदेश भी दिए है.

इसे भी पढ़ें – बारिश के मौसम में करना चाहिए ये 7 इनडोर व्यायाम, मानसून में आपकी फिटनेस का रखेगा ख्याल …

जानिए क्या है पूरा मामला

एक खबर के मुताबिक, सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक Amarnath Yatra के मार्ग में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग देखी जा रही है. इसमें देखा जा रहा है कि यह हेलीकॉप्टर बड़े पत्थरों और खच्चरों के बीच उबड़-खाबड़ जमीन के आसपास लैंड कर रहा है. यही नहीं हेलीकॉप्टर लैंड करने से पहले वहां, चल रहे यात्रिंयों के सर से जाते दिख रहा है और वह बार-बार उनके ऊपर से जा रहा है.

वहीं, इस दौरान इस शख्स को यह कहते हुए सुना जा रहा है कि साइड…साइड….साइड हो, साइड हो. वीडियो में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग को देख ऐसा लग रहा है कि किसी भी वक्त वह नीचे गिर सकता है. बताया जा रहा है कि यह घटना यात्रा के रूट में पड़ने वाले महुगुणा पास की है. इस तरीके से लैंडिंग को लेकर जांच शुरू हो गई है.

डीजीसीए ने दिए जांच के आदेश

खबर के अनुसार, यह हेलीपैड्स जहां पर हेलीकॉप्टर की लैंडिंग हुई है, उसे डीजीसीए की तरफ से कोई क्लियरेंस नहीं मिली है. यही नहीं लैंडिंग के समय पायलट द्वारा प्रदर्शन मानकों को माना नहीं गया है. वहीं यह बात भी साफ हो रही है कि चालक द्वारा पास पार करने के लिए एसओपी भी फॉलो नहीं किए गए है.

इसे भी पढ़ें – Alia Bhatt की नई फिल्म Darlings का टीजर रिलीज, मेंढक और बिच्छू की कहानी बता रही एक्ट्रेस, इस दिन सिमेनाघरों में देगी दस्तक …

कार्रवाई करते हुए डीजीसीए ने इस घटना में शामिल एम/एस हेरिटेज एविएशन के ईसी 130 हेलीकॉप्टर के उड़ने पर रोक लगा दी है. साथ ही इसे चला रहे पायलट को भी हटा दिया गया है. यही नहीं ईसी 130 के अन्य चॉपर के उड़ान भरने पर भी रोक लगा दिया गया है. इस घटना की जांच के लिए एक टीम बनाई गई है जो आज पहलगाम पहुंचेगी.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर मध्यम बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 से 36 घंटों में कई स्थानों पर रुक-रुक कर हल्की से तेज बारिश होने की संभावना है. यात्रा मार्ग पर आज ज्यादातर बादल छाए रहने की संभावना है.