गुरदासपुर. डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल की प्रेरणा से जिला गुरदासपुर की 636 पंचायतों ने नववर्ष के अवसर पर नशे के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर वर्ष 2024 के दौरान अपने गांवों से नशे को खत्म करने का संकल्प लिया है। डिप्टी कमीश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि जिले की 636 पंचायतों ने नए साल के पहले दिन नशे के खिलाफ संकल्प लिया है और कि वर्ष 2024 के दौरान वे अपने गांवों को पूरी तरह से नशा मुक्त बनाएंगे और पंजाब सरकार के नशामुक्त अभियान में अपना योगदान देंगे।
उन्होंने कहा कि ब्लॉक काहनूवान की 136 पंचायतों में सबसे ज्यादा नशा विरोधी प्रस्ताव पाए गए हैं, जबकि गुरदासपुर ब्लॉक की 50 पंचायतें, दीनगर ब्लॉक की 50 पंचायतें, दोरांगला ब्लॉक की 50 पंचायतें, कादीयां ब्लॉक की 50 पंचायतें, श्री हरगोबिंद साहिब की 50 पंचायतें, बटाला ब्लॉक की 50 पंचायतें, कलानौर ब्लॉक की 50 पंचायतें, फतेहगढ़ चूड़ीयां ब्लॉक की 50 पंचायतें, डेरा बाबा नानक ब्लॉक की 50 पंचायतें और धारीवाल ब्लॉक की 50 पंचायतों ने नशे के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया है।
डिप्टी कमीश्नर ने कहा कि नए साल की शुरुआत के अवसर पर जिले की 636 पंचायतों ने अपने गांवों को पूर्ण रूप से नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया है और जिला प्रशासन भी हर तरह का सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि जो युवा नशे के गिरोह में फंस गए हैं, जिला प्रशासन द्वारा उनका इलाज एवं पुनर्वास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे अपना बेहतर भविष्य बना सकें। मतदान करने वाली पंचायतों को बधाई देते हुए डी.सी. ने कहा कि ऐसे प्रयासों से हम सभी अपने जिले और पंजाब राज्य को नशे की बुराई से मुक्त करा सकेंगे। उन्होंने कहा कि जिला गुरदासपुर के ये प्रयास राज्य को रंगला पंजाब बनाने में अहम मदद साबित होंगे। उन्होंने जिले की बाकी पंचायतों से भी अपील की है कि वे भी नए साल के मौके पर अपने गांवों से नशे को पूरी तरह से खत्म करने का संकल्प लें।
- पूजा खेडकर को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, UPSC फ्रॉड मामले में 14 फरवरी तक गिरफ्तारी पर लगी रोक
- क्षेत्रीय कैंसर संस्थान ने रचा इतिहास: डॉक्टरों ने पाइपेक पद्धति से किया पेट की झिल्ली के कैंसर का सफल उपचार, ओडिशा की महिला को मिला नया जीवन
- Bihar News: नीलगाय से टकराई इंस्पेक्टर की स्कॉर्पियो, फिल्मी अंदाज में कूदकर बचाई जान
- RSS चीफ मोहन भागवत के असली आजादी वाले बयान पर भड़के तेजस्वी यादव, कहा- अंग्रेजों का दलाल और मुखबिर…
- Mahakumbh 2025 : कल 10 देशों के मेहमान संगम में लगाएंगे डुबकी, महाकुंभ मेला क्षेत्र का कराया जाएगा हवाई भ्रमण