Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों को इस बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने जनवरी 2024 से अब तक 64 आतंकवादियों काे ढेर किया है. इनमें 42 विदेशी आतंकवादी(terrorists) शामिल है, जिनमें 17 टेररिस्टों को LOC (Line of Control) पर घुसपैठ करते तो वहीं 26 आतंकवादियों को भारतीय सुरक्षाबलों (Indian Army) ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है. सुरक्षाबलों की आतंकवादियाें पर ये कार्रवाई सीमा पर शांति स्थापित करने में महत्वपूर्ण साबित हुआ है.

किताब से मुस्लिम संत शेख नूर-उद-दीन वली का हटाया चैप्टर, जम्मू-कश्मीर में मचा हंगामा

मिली जानकारी के अनुसार मारे गए 42 गैर-स्थानीय आतंकवादियों में से अधिकांश जम्मू क्षेत्र के पांच जिलों जम्मू, उधमपुर, कठुआ, डोडा और राजौरी में मारे गए. बारामूला अधिकांश विदेशी आतंकी ढेर किए गए है. वहीं घाटी में, विदेशी आतंकवादियों को बारामूला , बांदीपोरा, कुपवाड़ा और कुलगाम जिलों में सुरक्षाबलों ने मार गिराया गया है.

पाकिस्तान में ‘बिहारी’ शब्द पर बवालः सिंध के विधायक बोले- ‘जितना तुम्हारे पास है उतना तो…’, जानें क्या है पाकिस्तान और बिहार का संबंध, जिसपर मचा है हाय तौबा

जम्मू कश्मीर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि, “आंकड़ो से मालूम होता है कि जम्मू-कश्मीर में सक्रिय स्थानीय आतंकवादियों की संख्या में भारी गिरावट आई है. इनमें अब केवल पाकिस्तानी टेररिस्ट ही सक्रिय हैं.” उन्होंने कहा कि गुरुवार को कुलगाम में पांच हिजबुल मुजाहिदीन आतंकवादियों की मौत के साथ ही स्थानीय आतंकवादी समूह लगभग समाप्त हो चुका है.

दिल्ली चुनाव में CM फेस को लेकर बीजेपी का बड़ा फैसला, एमपी-छत्तीसगढ़ वाला अपनाएगी फाॅर्मूला

सबसे पुराना हिजबुल कमांडर मुठभेड़ में ढेर

कुलगामें हिजबुल का सबसे पुराना कमांडर मुठभेड. के दौरान ढेर हुआ था. 2015 से सक्रिय हिजबुल कमांंडर फारूक नाली बुरहान वाली समूह का एक प्रमुख आतंकवादी था जिसे सुरक्षाबलों ने मार गिराया. हिजबुल कमांडर के ऊपर भारी इनाम घोषित था. इसकी मौत हिजुबल के आतंकवादियों के लिए बड़ा झटका है. हिजबुल कमांडर के मारे जाने के साथ एक्टिव टेररिस्टों की संख्या 75 से कम हो गई है.

One Nation-One Election बिल पर JPC गठित, समिति में अनुराग-प्रियंका समेत 39 सांसद, राज्यसभा से 12 MP

हर पांचवे दिन मारा जा रहा एक आतंकी

साल 2024 में, जम्मू-कश्मीर के पूरे क्षेत्र में 60 आतंकी घटनाओं में कुल 122 लोग मारे गए, जिनमें 32 नागरिक और 26 सुरक्षा बल के जवान शामिल थे. साल 2024 में जनवरी से अब तक, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने आतंकवाद के खिलाफ अहम सफलताएं हासिल की हैं. कुल 64 आतंकवादी मारे गए हैं. यानी भारतीय सुरक्षाबल हर 5वें दिन एक आतंकी को ढेर कर रहे हैं

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m