दुष्यंत मिश्रा, भिंड। खाद माफिया पर भिंड पुलिस की लगातार बड़ी कार्रवाई जारी है। गोरमी थाना पुलिस ने खाद गोदाम पर छापामार कार्रवाई करते हुए 640 बोरी जब्त की है। खाद माफिया प्रति बोरी 300 से 500 रुपए अधिक वसूल रहे थे।
भिंड जिले में बीते एक महीने से डीएपी खाद की किल्लत के चलते मुनफा खोर व्यापारी सक्रिय हो गए हैं। ये लोग डीएपी खाद की कालाबाजारी कर रहे हैं। सूचना पर भिण्ड पुलिस ने शिकंजा कसते हुए छापामार कार्रवाई की। गोरमी थाना पुलिस ने खाद माफिया सरबीर नरवरिया के खाद गोदाम पर छापा मारा। गोदाम में स्टोर कर रखा गया 640 बोरी डीएपी जब्त कर ली।
मुनाफा खोर व्यापारी 1200 रुपए की डीएपी 1500 रुपए में बेच रहा था। कार्रवाई के दौरान गोरमी थाना प्रभारी सुरेश शर्मा और नायब तहसीलदार शिवदत्त कटारे मौजूद रहे।
16 अक्टूबर को 6 थानों की पुलिस ने की थी कार्रवाई
इससे पहले 16 अक्टूबर को जिले भर में आधा दर्जन स्थलों पर अवैध खाद भंडारण के खिलाफ जिला पुलिस ने कार्रवाई की थी। ऊमरी, फूप, देहात भिण्ड, मुहांड (नयागांव), प्रतापपुरा थाना पुलिस ने अपने-अपने इलाको में कार्रवाई की थी। आधा दर्जन मुनाफा खोरों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामला दर्ज किया था।