नई दिल्ली। भारत के पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे दूसरी बार विवाह के बंधन में बंधने जा रहे हैं. साल्वे सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील व ब्रिटेन में क्वींस काउंसिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 65 साल के हरीश साल्वे पिछले महीने ही अपने 38 साल के वैवाहिक जीवन को खत्म करते हुए पत्नी मीनाक्षी साल्वे से तलाक लिया था और कानूनी तौर पर उनसे अलग हो गए थे. साल्वे 28 अक्टूबर को लंदन के एक चर्च में अपनी दोस्त कैरोलिन ब्रॉसर्ड के साथ शादी रचाने जा रहे हैं. दोनों की यह दूसरी शादी है.

साल्वे और कैरोलिन दोनों के पूर्व विवाह से संतानें भी हैं. 56 साल की कैरोलिन पेशे से कलाकार हैं और एक बच्ची की मां हैं. कैरोलिन की साल्वे से आर्ट एग्जिबिशन में मुलाकात हुई. धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हुई और अब विवाद के बंधन में बंधने जा रहे हैं. साल्वे धर्म परिवर्तन करके ईसाई धर्म अपना लिया है.

अपनी होने वाली पत्नी कैरोलिन के साथ वे पिछले दो सालों से नियमित रूप से उत्तरी लंदन के चर्च में जाते रहे हैं. हरीश साल्वे और कैरोलिन दोनों का ये दूसरा विवाह है. दोनों की पूर्व विवाह से संतानें भी हैं. पेशे से कलाकार कैरोलिन 56 साल की हैं और एक लड़की की मां हैं. हरीश साल्वे की कैरोलिन से मुलाकात आर्ट एग्जीबिशन में हुई थी. दोनों के बीच की यह मुलाकात धीरे-धीरे और गहरी हो गई.

हरीश साल्वे को भारत सरकार ने सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया था. उन्होंने कुलभूषण जाधव सहित कई अंतर्राष्ट्रीय मामलों में भारत सरकार की पैरवी कर देश को गौरवान्वित कर चुके हैं. भारत सरकार की विदेश मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज के आग्रह पर उन्होंने इस केस की सुनवाई के लिए सिर्फ एक रुपए फीस ली थी.

अंबानी, टाटा और सलमान खान तक का केस लड़ा

देश दुनिया के नामी उद्योगपतियों और कंपनियों वोडाफोन, रिलायंस, मुकेश अंबानी, रतन टाटा का कोर्ट में रख चुके हैं. हिट ऐंड रन केस में बॉलीवुड ऐक्टर सलमान खान का केस लड़ चुके हैं.