नई दिल्ली। दिल्ली की जेलों में बंद 66 कैदी और 48 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. महानिदेशक (जेल) संदीप गोयल ने बताया कि 66 कैदियों के साथ ही 48 स्टाफ सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दिल्ली की जेलों में तीन जेल परिसर हैं – एक तिहाड़ में, जो दुनिया के सबसे बड़े जेल परिसरों में से एक है. इसमें 9 केंद्रीय जेल हैं, दूसरा रोहिणी जेल परिसर में केंद्रीय जेल है और तीसरा मंडोली जेल परिसर है, जिसमें 6 केंद्रीय जेल हैं. वर्तमान में दिल्ली की जेलों में 18,528 कैदी बंद हैं, जिनमें तिहाड़ में 12,669 कैदी, मंडोली में 4,018 और रोहिणी में 1,841 कैदी हैं.

दिल्ली में जिस दर से कोविड-19 का संक्रमण फैल रहा था, उसकी रफ्तार धीमी हुई है: CM अरविंद केजरीवाल

 

संदीप गोयल ने बताया कि पॉजिटिव पाए जाने वाले 66 कैदियों में से 42 तिहाड़ जेल में बंद हैं, जबकि 24 मंडोली जेल में हैं. रोहिणी जेल ने अभी तक कैदियों के बीच किसी भी कोविड मामले की रिपोर्ट नहीं की है. स्टाफ के 48 संक्रमित सदस्यों में से 34 तिहाड़ जेल में, छह रोहिणी में और आठ मंडोली में तैनात थे. दिल्ली की जेलों में करीब 5 महीने के अंतराल के बाद अब कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने लगे हैं. 4 जनवरी को छोड़कर आखिरी पॉजिटिव मामला का जुलाई 2021 में पता चला था.

दिल्ली: 5 दिनों में कोविड से 46 मौतें हुई, 11 लोगों ने ली थी टीके की दोनों खुराक

 

इस बीच जेलों में संक्रमण में वृद्धि के बीच 3 जेल परिसरों में औषधालयों को कोविड देखभाल केंद्र के रूप में नामित किया गया है. शहर में सोमवार को 19,166 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे संक्रमण दर बढ़कर 25 प्रतिशत हो गई, जो 5 मई के बाद सबसे अधिक है.