एक शख्स अपनी 9 साल की मासूम से रेप की खबर सुनकर खुद को रोक नहीं पाया और उसने आरोपी का गुप्तांग काट डाला. 66 साल के इस आरोपी की गुप्तांग कटने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई.
नई दिल्ली. आपने अक्सर लोगों को यह मांग करते सुना होगा कि रेप करने वालों का गुप्तांग ही काट देना चाहिए. एक शख्स ने हकीकत में रेप आरोपी को ऐसी सजा दे डाली. शख्स ने अपनी 9 साल की बेटी के साथ रेप की कोशिश करने के आरोपी धर्मगुरु को ऐसी सजा दी कि कोई भी हैरान रह जाए. पिता ने 66 साल के इस आरोपी का गुप्तांग ही काट दिया, जिससे आरोपी की मौत हो गई.
मामला दक्षिण अफ्रीका का है. यहां एक शख्स को उसकी पत्नी ने बताया कि उनकी 9 साल की बच्ची का धर्म उपदेशक मास मलगास ने रेप किया है. इस मामले से जुड़े गवाह और पुलिसकर्मी के मुताबिक, इस कपल ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर पहले आरोपी को ढूंढा फिर बदला लेने के इरादे से उसके घर घुस आए.
उन्होंने पहले तो आरोपी को पीटा, फिर उसका गुप्तांग ही काट डाला. इतना ही नहीं, गंभीर रूप से घायल इस शख्स को ये लोग फिर पुलिस स्टेशन भी ले गए ताकि उसे गिरफ्तार कराया जा सके. पुलिस ने आरोपी को तुरंत चिकित्सा सहायता दिलाने की कोशिश की और आरोपी की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिसकर्मी के मुताबिक, हालांकि यह अभी तक साबित नहीं हो सका कि क्या सच में धर्म उपदेशक ने बच्ची से रेप की कोशिश की थी या नहीं. पुलिस ने गुप्तांग काटने वाले शख्स को अपनी हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है.