शब्बीर अहमद/राकेश चतुर्देदी, भोपाल। मध्यप्रदेश का 66वां स्थापना दिवस (66th foundation day of Madhya Pradesh) आज मनाया जा रहा है। इस अवसर पर राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर मुख्य समारोह का आयोजन शुरू हो गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, मंत्री तुलसी सिलावट समेत अनेक मंत्रियों ने की। राष्ट्रीय गान से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर सभी ने भारत माता की जय और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का नारा लगाया।
LIVE : मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj 66वें स्थापना दिवस मध्यप्रदेश उत्सव में सम्मिलित हो रहे हैं। #MeraMadhyaPradesh https://t.co/nsajrmsr98
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) November 1, 2021
राज्यपाल मंगूभाई पटेल कार्यक्रम में शामिल होने लाल परेड ग्राउंड पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल की अगवानी की।
लाल परेड ग्राउंड, #Bhopal में ‘मध्यप्रदेश उत्सव’ #MeraMadhyaPradesh https://t.co/StGq5XYcH7
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) November 1, 2021
कार्यक्रम में पूर्व सीएम कमलनाथ भी शामिल हुए। इस अवसर पर कमलनाथ ने कहा कि पहले के मुकाबले अब कई तरह की चुनौतियां बढ़ गई है। मंच से कमलनाथ ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मध्य प्रदेश सरकार के सामने कई चुनौतियां हैं। किसानों और युवाओं के सामने जो चुनौती है उसे मिलकर हल करेंगे। कोरोना काल में जो नहीं रहे उनके लिए दीप जलाएं।
सीएम ने कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगाने की अपील की
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश वासियों से कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज़ लगाने की अपील के साथ संबोधन की शरुआत की।मुख्यमंत्री ने लोगों को संकल्प दिलाते हुए आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश बनाने में के लिए सहयोग मांगा। मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से स्वेदशी समान खरीदे की अपील की। जिससे हमारी दिवाली के साथ उनकी दिवाली भी अच्छी मन सके। वहीं चीन से आए समान का बहिष्कार करने की मांग की। सीएम ने कहा कि हमारे यहां के कारीगर भी अच्छा समान बनाते हैं। लक्ष्मी जी की मूर्ति दीए, और अन्य सजावटी सामान खरीदे।