प्रतीक चौहान. रायपुर. पीछे कुछ वर्षों से यात्री ट्रेनें कैंसिल होने और देरी से चलने से काफी परेशान है. पिछले दिनों ही रायपुर के यात्रियों ने ट्रेनों की लेट-लतीफी से परेशान होकर ट्रेन रोकर हंगामा किया. अब आरटीआई से एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, जिसके मुताबिक पिछले 3 वर्ष 4 महीने में रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली कुल 67 हजार 382 ट्रेनें कैंसिल हुई है. (67 thousand 382 trains passing through Raipur were canceled in 3 years and 4 months)

आरटीआई एक्टीविस्ट कुणाल शुक्ला ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के रायपुर रेल मंडल से ये जानकारी मांगी थी कि 2020 से अब तक कितनी ट्रेनें कैंसिल हुई है. जिसका जवाब आज उन्हें प्राप्त हुआ है. इसमें रेलवे के अधिकारियों ने ही ये जानकारी दी है कि पिछले 3 वर्ष 4 महीने में 67 हजार 382 ट्रेनें शामिल है. हालांकि ये आंकड़ा इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि 2 वर्षों कोरोनाकाल के दौरान कई महीनों तक रेलवे स्टेशन पूरी तरह विरान पड़ा हुआ था.

ये है वर्षवार निरस्त हुई ट्रेनों की पूरी जानकारी

  • वर्ष 2020 में 32757 ट्रेनें निरस्त की गई
  • वर्ष 2021 में 32151 ट्रेनें निरस्त की गई
  • वर्ष 2022 में 2474 ट्रेनें निरस्त की गई
  • वर्ष 2023 में (अप्रैल माह तक) 208 ट्रेनें निरस्त की गई