राजनांदगांव में हुए 67वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में 4 जनवरी से 8 जनवरी 2024 तक आयोजन में सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के उत्कृष्ट राष्ट्रीय खिलाड़ी अथर्व प्रताप सिंह, श्रेयांस सोनी व इलिसिबा तिर्की सम्लित होकर छत्तीसगढ़ राज्य के टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए सब – जुनियर बास्केटबाल राष्ट्रीय प्रतियोगिता के बालक वर्ग में अथर्व प्रताप सिंह व श्रेयांस सोनी की गोल्ड मेडल व जूनियर U-17 बास्केटबाल राष्ट्रीय प्रतियोगिता बालिका वर्ग में कु. इलिसिबा तिर्की की गोल्ड मेडल जीते. Read More – नन्हीं परी को संभालते नजर आई Rubina Dilaik, एक्ट्रेस ने बॉडीकॉन हाई-स्लिट ड्रेस में दिखाया अपना फिगर …

राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि सरगुजा जिला के सब – जुनियर वर्ग व जुनियर वर्ग में सरगुजा जिला स्थानीय प्रतिभा गोल्ड मेडल जीत कर सरगुजा जिला का नाम राष्ट्रीय स्तर पहचान बन रहा है. सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ 20 वर्षो से शहर व आसपास के बच्चों को निशुल्क बास्केटबाल का प्रशिक्षण देते आ रहे हैं. साथ ही खिलाड़ीयों को संघ की ओर से ड्रेस व जुता निशुल्क दिया जाता आ रहा है. इसके लिए संघ लंबे समय से सरगुजा जिला में अंतरराष्ट्रीय मानक का ग्राउण्ड का मांग करते आ रहे हैं. Read More – जल्द वेब सीरीज में नजर आएंगे किंग खान के बेटे Aryan Khan, शाहरुख के जीवन पर बनेगी सीरीज …

सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के खिलाड़ियों के गोल्ड मेडल जितने पर संघ के संरक्षक अनिल सिंह मेजर, अध्यक्ष आदितेश्वर शरण सिंहदेव जी, उपाध्यक्ष राजिव अग्रवाल, डी के सोनी, अमितेश पाण्डेय, गौरव सिंह, के. पी. सिंह, धनेश प्रताप सिंह, दीपक सोनी, विजय सिंह, वेदांत तिवारी, रघुनाथ मुखर्जी, सौरभ सिन्हा, अभिमन्यु सिंह, गौरव सोनी, रजत सिंह, आबिद हुसैन, खुशबू गुप्ता, प्रियंका पैकरा, प्रिया जायसवाल, प्रज्ञा मिश्रा अन्य सभी सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ परिवार की ओर से खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई सभी ने दीया.