प्रशांत सिंह, जांजगीर-चांपा। जिसे पेट्रोल पंप की प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी उसी ने ही 9 माह में पेट्रोल पम्प के 68 लाख रुपए गबन कर दिए। इस साजिश में आरोपी मैनेजर ने अपने पिता और भाई का भी सहयोग लिया। जब पेट्रोल पम्प संचालक को गबन का पता चला तब तक आरोपी फरार हो गया था। इस मामले में 40 दिनों बाद आज पुलिस ने आरोपी मैनेजर समेत उसके पिता और भाई को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा। पूरा मामला जांजगीर चांपा जिले के सारागांव थाना क्षेत्र का है।

बता दें कि सारागांव थाना क्षेत्र में भाजपा नेता और जिला पंचायत उपाध्यक्ष गगन जयपुरिया का पेट्रोल पम्प संचालित है, जहां नीरज कुमार साहू 2022 से मैनेजर के रूप में काम कर रहा था। नीरज साहू ने अच्छे काम कर पम्प संचालक का भरोसा जीत लिया था और पेट्रोल पंप का हर लेन देन वही करता था, लेकिन नीरज की नियत में खोट आ गई और उसने पेट्रोल बिक्री की राशि के साथ अन्य लेन देन की राशि को बैंक में जमा करने के बजाए खुद अपने और अपने भाई और पिता के एकाउंट में जमा करने लगा और जुआ सट्टा में भी पैसा लगाने लगा।

आरोपी मैनेजर को रायपुर से रायगढ़ के बीच ट्रेन से पकड़ा

आरोपी नीरज 26 जनवरी 2025 से लेकर 23 सितम्बर 2025 तक पेट्रोल पम्प की राशि गबन करता रहा और काम छोड़कर भाग निकला। इसकी सूचना मिलने पर पेट्रोल पम्प संचालक ने खाता मिलान किया तो 65 लाख रुपए का गबन सामने आया। उन्होंने इसकी रिपोर्ट बम्हनीडीह थाने में दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की तलाश में साइबर सेल को जांच की जिम्मेदारी दी। साइबर सेल की टीम आरोपी की तलाश में कई मोबाइल लोकेशन ट्रेस किया और 40 दिनों की कड़ी मेहनत के बाद गुरुवार को आरोपी नीरज कुमार साहू को रायपुर से रायगढ़ के बीच ट्रेन से पकड़ा।

फरारी के दौरान अलग-अलग शहरों में घूमता रहा नीरज

एसडीओपी यदुमणि सिदार ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में पेट्रोल पंप से 68 लाख रुपए से अधिक गबन करना स्वीकार किया है। गबन की राश के 50 हजार रुपए अपने साथ रखा था। आरोपी नीरज ने अपने पिता के खाते में भी पैसा डालने और छोटे भाई को ट्रैक्टर का किस्त पटाने के लिए 50 हजार देने और कुछ पैसा जुआ में भी हारने की बात बताई। फरारी के दौरान नीरज ट्रेन से अलग-अलग शहरों में घूमता रहा। आज भी पुलिस को आरोपी का मोबाइल लोकेशन छत्तीसगढ़ में ट्रेन रूट में मिला, जिसके आधार आरोपी तक पुलिस पहुंच पाई और आरोपी नीरज कुमार साहू के साथ उसके भाई धीरज साहू और पिता लोचन प्रसाद साहू को गिरफ्तार किया।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें