वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय का छठवां दीक्षांत समारोह 6 जुलाई को होगा. समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल एवं कुलाधिपति विश्वभूषण हरिचंदन होंगे. इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री अरूण साव समेत जिले के विधायकगण शामिल होंगे. दीक्षांत समारोह वक्ता सुरेश (भैया जी) जोशी होंगे.
इस समारोह में सत्र जनवरी-दिसंबर 2020, सत्र जुलाई-जून 2021, सत्र जनवरी-दिसंबर 2021, सत्र जुलाई जून 2022, सत्र जनवरी- दिसंबर 2022, सत्र जुलाई- जून 2023 के विभिन्न संकायों में प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कुल 98 विद्यार्थियों को 159 स्वर्ण पदक दिए जाएंगे, जिनमें 13 दानदाताओं द्वारा प्रदत्त स्मृति स्वर्ण पदक भी शामिल है. एक विद्यार्थी डेमेश्वरी भारद्वाज को वर्ष 2021 के लिए 04 गोल्ड मेडल और इनमें 15 विद्यार्थियों को 03-03 गोल्ड मेडल, 27 विद्यार्थियों को 02-02 गोल्ड मेडल शेष को 01-01 गोल्ड मेडल प्रदान किया जायेगा. इसके साथ ही 02 मानद एवं 14 पी-एच.डी. (विद्या वाचस्पति) उपाधि कुल 16 उपाधि भी दिये जाएंगे.
विश्वविद्यालय के परीक्षा सत्र जनवरी-दिसंबर 2020 में 2,635 विद्यार्थी सत्र जुलाई-जून 2021 में 13,226 विद्यार्थी, सत्र जनवरी-दिसंबर 2021 में 3,290 विद्यार्थी, सत्र जुलाई- जून 2022 में 24,950 विद्यार्थी, सत्र जनवरी- दिसंबर 2022 में 4,622 विद्यार्थी, सत्र जुलाई- जून 2023 में 10,306 विद्यार्थी कुल 59,029 विद्यार्थियों ने विभिन्न संकायों में स्नातक, स्नातकोत्तर, पी.जी. पत्रोपाधि, डिप्लोमा पत्रोपाधि और सार्टिफिकेट परीक्षा उत्तीर्ण किए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक