सेंचुरियन– भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 6 वनडे मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा। मैच सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क मैदान में भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से शुरू होगा।
साख की होगी लड़ाई
6 वनडे मैच की सीरीज में टीम इंडिया पहले ही 4-1 से अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। मतलब सीरीज में जीत दर्ज कर चुकी है। अब इस आखिरी वनडे मुकाबले में साख की लड़ाई होगी। क्योंकि साउथ अफ्रीका सीरीज के इस आखिरी वनडे मैच में जीत हासिल करना चाहेगा। तो वहीं भारत इस मैच को भी धमाकेदार अंदाज में जीतकर अपने जीत के लय को बरकरार रखना चाहेगा।
सेंचुरियन में दे चुके हैं शिकस्त
मौजूदा सीरीज का दूसरा ही वनडे मैच सेंचुरियन के इसी मैदान में खेला गया था। जहां टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को करारी शिकस्त दी थी। इस मैच में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 118 रन पर ढेर हो गई थी। पूरी प्रोटीज टीम 32.2 ओवर ही खेल पाई थी। इस मैच में टीम की युवा फिरकी जोड़ी का कहर देखने को मिला था। युजवेंन्द्र चहल ने 5 विकेट निकाले थे। जबकि कुलदीप यादव को 3 विकेट मिले थे। इस मैच में टीम इंडिया ने 9 विकेट से जीत हासिल की थी। ऐसे में साउथ अफ्रीका के लिए सीरीज के इस आखिरी मैच में जीत के ट्रैक पर लौट चुकी टीम इंडिया को हराना इतना आसान नहीं होने वाला है। वैसे भी धीरे-धीरे टीम इंडिया के बाकी बल्लेबाज भी अपने लय में लौट रहे हैं।
प्लेइंग इलेवन में हो सकता है बदलाव
सीरीज के इस आखिरी वनडे मैच में जब टीम इंडिया पहले ही सीरीज पर कब्जा कर चुकी है, तो टीम की थिंक टैंक प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है। सीरीज के इस आखिरी वनडे मैच में कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। जो मौजूदा वनडे सीरीज में टीम में तो शामिल हैं। लेकिन प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है ऐसे में इन खिलाड़ियों को भी आजमाया जा सकता है। मौजूदा सीरीज में कुलदीप यादव और युजवेंन्द्र चहल की जोड़ी ही फिरकी गेंदबाज के तौर पर पूरे सीरीज में नजर आई । जबकि साउथ अफ्रीका के इस टूर में अक्षर पटेल भी बतौर फिरकी गेंदबाज टीम में शामिल हैं। तेज गेंदबाजी के स्लॉट में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार की जोड़ी ही लगातार सीरीज के 5 वनडे मैच में खेली है। इस आखिरी वनडे मैच में शर्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी को भी आजमाया जा सकता है। जो टीम में तो शामिल हैं। लेकिन अबतक प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हो सके हैं। इसके अलावा टीम इंडिया की टॉप ऑर्डर जरूर रंग में है। धवन ने शतक लगाया, कोहली अपने शानदार फॉर्म में चल ही रहे हैं। पिछले मैच में रोहित शर्मा ने भी शतक जड़कर कोहली की टेंशन खत्म कर दी। लेकिन नंबर चार में अभी भी रन नहीं बन पा रहे हैं। मि़डिल ऑर्डर के लिए टीम में अभी भी कई युवा खिलाड़ी हैं जो इस टूर में तो शामिल हैं। लेकिन अबतक प्लेइंग इलेवन में इन्हें मौके नहीं दिया गया है। मनीष पांडे जिन्हें टैलेंटेड युवा खिलाड़ियों में गिना जाता है। सीरीज के इस आखिरी वनडे मैच में मौका मिल सकता है। इसके अलावा दिनेश कार्तिक भी टीम में शामिल हैं। लेकिन प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में सीरीज के इस आखिरी वनडे मैच में कयास यही लगाए जा रहे हैं कि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखे जा सकते हैं।