मुकेश मेहता, बुधनी। मध्य प्रदेश में बुधनी के भैरुंदा पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश कर लुटेरी दुल्हन और उसके मुख्य साथी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने बड़ी की चालाकी से पहले शादी की फिर बहाना बना कर लाखों रुपए लेकर फरार हो गए थे। शिकायत पर पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों को पकड़ा।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, फरियादी विपिन पंडित, निवासी हालियाखेड़ी ने पुलिस को आवेदन पत्र दिया था। इसमें बताया गया कि उसका विवाह उधम सिंह, निवासी छिदगांव मोजी, के माध्यम से रामसिंह, निवासी इंदौर की बेटी सपना शर्मा से 26 अप्रैल 2024 को देवास के लक्ष्मीनारायण मंदिर में हुआ था। शादी से पहले ही सपना और उसके पिता ने कपड़ों के लिए करीब 15 हजार रुपए ले लिए थे और मंडप के दिन भी बहाना बनाकर 50 हजार रुपए और ले लिए थे।

कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल: कहा- श्रीलंका, बांग्लादेश के बाद अगला नंबर भारत का, नरेंद्र मोदी की गलत नीतियों की वजह से जनता पीएम हाउस में घुस जाएगी

घर की मजबूरियां बता कर मांगे रुपए

शादी के बाद सपना ने बताया कि उसके पिता बहुत गरीब और मां बीमार हैं, इलाज के लिए 1 लाख रुपए चाहिए। शादी के चार दिन बाद सपना को लेने आए पिता को 90 हजार रुपए नकद दे दिए गए और रामसिंह रुपए लेकर सपना शर्मा को अपने साथ लेकर इंदौर चला गया।

ये हैं आरोपी

पुलिस ने बताया कि फरियादी विपिन पंडित द्वारा अपनी पत्नी सपना और ससुर रामसिंह से संपर्क करने पर वे लोग विपिन को बरगलाते रहे और वापस आने की बात पर टालमटोल करने लगे। बिचौलिए उधम सिंह से संपर्क करने पर उसने भी कोई जवाब नहीं दिया। इससे विपिन को पता चला कि उसकी शादी झूठी थी और सपना शर्मा उर्फ शाजिया, पति मुश्तार हाशमी (32), निवासी एयरपोर्ट रोड छोटी बांगड़दा इंदौर, रामसिंह पंवार, पिता शंकर लाल पंवार (50), निवासी किसान मोहल्ला भैरुंदा और उधम सिंह यादव, पिता मोती सिंह यादव (45), निवासी छिदगांव मोजी, ने मिलकर उसकी झूठी शादी करवाकर धोखाधड़ी की। जिसमें करीब 1,65,000 रुपए और शादी में दिए गए गहनों की कुल कीमत 2 लाख रुपए से अधिक लेकर फरार हो गए।

सीएम मोहन यादव की सादगी: स्ट्रीट वेंडर से खरीदा नमकीन, दुकानदार का जाना हालचाल, VIDEO वायरल

जिसके बाद मामले को लेकर थाना प्रभारी भैरुंदा घनश्याम दांगी ने एक टीम गठित की। टीम ने कार्रवाई करते हुए विवेचना के दौरान आरोपी रामसिंह पंवार और सपना शर्मा उर्फ शाजिया को गिरफ्तार कर लिया। शाजिया के पास से शादी में चढ़ाए गए गहने जब्त किए गए और आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m