नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पुलिस ने एक फर्जी प्लेसमेंट एजेंसी का भंडाफोड़ किया है और 250 उम्मीदवारों से करीब 23 लाख रुपए ठगने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. 5 महिलाओं समेत 7 आरोपियों की पहचान करण कुमार (24), रोहित कश्यप (21), स्वीटी शर्मा (46), यास्मीन (25), आंचल (19), प्रीति (21) और मुस्कान सिंह (19) के रूप में हुई है.

ठगी करने वाले 7 गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: Delhi LG vs Kejriwal : इम्पॉर्टेंट फाइल्स को रोकने का आरोप, सिंगापुर विजिट वाली फाइल भी रोकी गई

निजी कंपनियों के नाम पर जारी किए गए जाली नियुक्ति पत्र

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) एम हर्षवर्धन ने कहा कि साइबर पुलिस स्टेशन में एक शिकायत मिली थी, जिसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि मुस्कान नाम के एक महिला ने फोन के माध्यम से उससे संपर्क किया था, जिसने कहा था कि वह शाइन डॉट कॉम से है. डीसीपी ने कहा कि फिर उसने उसे साक्षात्कार के लिए भीकाजी कामा पैलेस में जॉब कंसल्टेंसी का दौरा करने के लिए कहा और उन्होंने गूगल पे के माध्यम से उससे 3,500 रुपए और 8,500 रुपए का पंजीकरण शुल्क लिया. इसके बाद शिकायतकर्ता को सनशाइन एचआर ग्लोबल सर्विसेज द्वारा एक नियुक्ति पत्र अन्य निजी कंपनियों के नाम जारी किया गया, लेकिन वे जाली थे और उन्हें कोई नौकरी नहीं दी गई थी.

ये भी पढ़ें: 5 अधिकारियों को सस्पेंड करने पर केजरीवाल सरकार का बयान, कहा- ‘500 करोड़ की सरकारी जमीन निजी लोगों को बेची, अधिकारियों की बात पर LG गुमराह हो रहे’

सनशाइन एचआर ग्लोबल सर्विसेज के नाम पर फर्जी कॉल सेंटर

इसके बाद शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 420 (धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति की डिलीवरी के लिए प्रेरित करना), 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी), 471 (जाली दस्तावेज को असली के रूप में उपयोग करना) और 34 (सामान्य इरादा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की. जांच के दौरान पुलिस ने जाल बिछाकर भीकाजी कामा पैलेस स्थित तथाकथित जॉब कंसल्टेंसी कार्यालय में छापेमारी की. अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान पता चला कि सनशाइन एचआर ग्लोबल सर्विसेज के नाम से एक फर्जी कॉल सेंटर चल रहा था.

ये भी पढ़ें: सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्पों को बढ़ावा देने के लिए 3 दिवसीय मेले का होगा आगाज़, 1 से 3 जुलाई को होगा आयोजन

16 मोबाइल, 2 लैपटॉप, कई रजिस्टर और जाली नियुक्ति पत्र पैड बरामद

छापेमारी के दौरान सनशाइन एचआर ग्लोबल सर्विसेज के नाम से 16 मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, कई रजिस्टर और जाली नियुक्ति पत्र पैड बरामद किए गए और 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ करने पर पता चला कि उन्होंने 250 से अधिक नौकरी चाहने वालों से पंजीकरण शुल्क लेने के नाम पर लगभग 23 लाख रुपए की ठगी की थी.