रायपुर. आईपीएल के शुरु होते ही प्रदेश में सटोरिए सक्रिय हो गए हैं. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने सटोरियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग इलाकों से 7 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही दोनों मामले में करीब 54 हजार रुपए नगद, मोबाइल, एलईडी सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त किया है. एसएसपी के निर्देशन पर सिविल लाइन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.

पहला मामला कटोरा तलाब से…

पुलिस ने कटोरातलाब में सट्टेबाजों पर कार्रवाई करते       हुए 4 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 40 हजार नगद, 15 मोबाइल, एक एलईडी, एक लैपटॉप जब्त किया है. सिटी एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि लगातार सट्टे पर कार्रवाई की जा रही है. इनके तार नागपुर और बॉम्बे से जुड़े हुए है. आईपीएल शुरू होने के बाद से ही थाने के टीम और साइबर की टीम गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है. वहीं गिरफ्तार आरोपियों में शादाब मेमन, शिवनारायण वर्मा, शुभम जैन, दुर्गेश डाहरे शामिल है, जिनके लिंक की भी जांच की जा रही है.

दूसरी मामला राठौर चौक से….

इसके अलावा राठौर चौक पर सट्टेबाजों पर कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से 13 हजार 700 नगद और दो मोबाइल जब्त किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में निखिल गोविंदवानी, उमेश राजवानी, पवन मंगलानी शामिल है.

राठौर चौक के सटोरिए नागपुर के बुकी से कमीशन के आधार पर लिया है और मोबाइल से सट्टा चलाते थे. नागपुर के बुकी से लाइन हाईटेक सिस्टम के माध्यम से 15 अलग अलग मोबाइल फोन के माध्यम से छग के कई जिलों में सट्टा खिला रहे थे. हिसाब किताब के लिए विशेष प्रकार के सॉफ्टवेयर का भी उपयोग किया जा रहा था.

पुलिस इन सब के अलावा इनके नेटवर्क और ग्राहकों की पतासाजी कर रही है. इन सब में मुख्य आरोपी शादाब मेमन को कटोरातलाब और अन्य आरोपियों को टिकरापारा से गिरफ्तार किया गया. हाल ही में यह सट्टा हैदराबाद और बैंगलोर के मैच में खिलाया जा रहा था.