कर्ण मिश्र, ग्वालियर। ग्वालियर में एक किशोरी के साथ 4 महीने पहले जबरन शादी करने के आरोपी समेत उसके परिवार के खिलाफ पुलिस ने अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी विशाल और उसकी मां सहित 7 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है.
मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र का है. क्राइम ब्रांच डीएसपी विजय भदौरिया बताया कि किशोरी के माता-पिता को आरोपियों को धमकी दी थी. आरोपी ने मामले की शिकायत थाने में करने पर उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी दी थी. जिसके बाद किशोरी के माता पिता ने हिम्मत जुटाकर शिकायत दर्ज कराई.
इसे भी पढ़ें : अहमदाबाद में MP के 7 मजदूरों की फैक्ट्री में गैस लीक होने हुई मौत, कई घायल
परिजनों ने पुलिस को बताया कि आरोपी विशाल उसकी बेटी को जबरन अपने घर ले गया, जहां उसकी मां और अन्य रिश्तेदारों ने उसकी शादी करा दी. आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म भी किया.
पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी विशाल और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने मामले में शामिल अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जांच शुरु कर दी.
इसे भी पढ़ें : MP में 7 अगस्त से शुरु होगा अन्न उत्सव कार्यक्रम, PM मोदी करेंगे वर्चुअली शुभारंभ
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक