मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने अवैध तरीके से रह रहे 7 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. इनमें 4 महिलाएं भी शामिल है. बांग्लादेशी नागरिक (Bangladesh citizens) बीतें पांच साल से बिना दस्तावेजों के मुंबई में रह रहे थे. इससे पहले बुधवार को भी नासिक में 8 अवैध बांग्लादेशियों की गिरफ्तारी की गई थी. पकड़े गए आरोपियों ने फर्जी आधार कार्ड (Aadhaar) बनवा लिया था.

अवैध भारतीय प्रवासियों की वापसी के बीच अमेरिका जाएंगे PM मोदी, जानें क्या है प्रधानमंत्री के इस दौरे के मायने ?

मुंबई में पुलिस ने शुक्रवार को मुंबई के चेंबूर स्थित महुल इलाके में अवैध तरीके से रहने वाले सात बांग्लादेशी नागरिकों को भारत में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया. पुलिस पूछताछ के दौरान इन सभी ने स्वीकार किया कि वो बांग्लादेश के नागरिक हैं और मार्च 2020 से भारत में बिना वैध दस्तावेजों के रह रहे थे.

कब करें प्यार का इजहार ? हरियाणा के मंत्री ने बताई Date, कहा- ‘वेलेंटाइन डे पर नहीं बल्कि…

पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान सोहांग अशीर मुल्ला (26), जाहिदुल इस्लाम इमुल (26), नयम अफजल हुसैन शेख (25), आलामिन शेख (23),  सुम्मा जहागीर आलम तुतुल (24), तौमिना अख्तर राजू (35), सलमा मकसद अली (35) के रूप में हुई है. ये सभी मुंबई में बिना किसी वैध दस्तावेजों के रह रहे थे.

घरेलू हिंसा पर शीर्ष न्यायालय की ‘सुप्रीम टिप्पणी’, कहा- पत्नी को बचाने के लिए आगे न आना…

बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ मुंबई पुलिस ने विदेशी नागरिक अधिनियम (Foreigners Act) और पासपोर्ट अधिनियम (Passport Act) के तहत मामला दर्ज जांच में जुट गई है. आरसीएफ पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि मामले की आगे जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे भारत में किसके सहारे और कैसे रह रहे थे.

Ratan Tata Will: कौन हैं मोहिनी मोहन दत्ता? रतन टाटा ने अपनी वसीयत में दिए 500 करोड़ रुपये, खुलासे से टाटा फैमिली में हर कोई हैरान

आपको बता दें कि इससे एक दिन पहले ही नासिक में क्राइम ब्रांच की टीम ने 8 अवैध बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया था. सभी अड़गांव पुलिस थाना क्षेत्र के एक निर्माण स्थल पर अवैध रूप से रह रहे थे. गिरफ्तार किए गए नागरिकों की पहचान सुमन कलाम गाजी (27), अब्दुल्ला अलीम मंडल (30), शाहिन मफिजुल मंडल (32), लासेल नूरअली शांतार (23), आसाद अरशदअली मुल्ला (30), आलिम सुआनखान मंडल (32), आलामिन आमिनूर शेख (22) और मोसिन माफिजुल मुल्ला (22) के रूप में हुई थी.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m