अतीश दीपंकर/भागलपुर: जिले में पढ़ाई करने की उम्र में लड़के लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहें हैं. पुलिस जब इन्हें पकड़ती है, तो अभिभावक का आरोप होता है कि पुलिस उनके बच्चों को पकड़ ली है. वहीं, पेरेंट्स अपने बच्चों को यह तक नहीं ध्यान देते हैं कि उनके बच्चे आधी रात को कहा जाते हैं और क्या करते हैं?

बाइक और मोबाइल छीना 

मामला भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के दानापुर पहाड़ी के पीछे सिंहिया नाला से 200 मीटर दुरी का है, जहां पीरपैंती के विपिन कुमार अपने भाई सचिन कुमार एवं चाचा रौशन कुमार के साथ ग्राम परशुरामपुर से बारात में सम्मिलित होकर बाइक से अपने घर जा रहे थे कि 27 अप्रैल रात लगभग 1:30 बजे 7 लड़कों ने जिनकी उम्र 16 से 22 साल बताई जा रही है, सब ने मिलकर एक बाइक लूट लिया. साथ ही बाइक चालकों एवं 2 अन्य लोगों से मोबाइल भी छीना और बांस के बल्ली से मार करके घायल कर दिया. 

बच्चों पर ध्यान देने का किया आग्रह 

घटना को लेकर मामला दर्ज किया गया और 24 घंटे के अंदर उक्त 7 में 6 आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया. वहीं, इसकी जानकारी देते हुऐ डीएसपी अर्जुन कुमार गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर लूट कांड के एक आरोपी को पीरपैंती के मंजराही बगीचा के पास से बाइक चलाते हुए पकड़ा गया. पूछताछ की गई, तो इस घटना का पर्दाफाश हुआ. डीएसपी गुप्ता ने बताया कि यह सभी बाइक बेचने जा रहे थे. डीएसपी गुप्ता ने  अभिभावकों को बच्चों पर ध्यान देने का आग्रह किया. 

‘बच्चों को गलत रास्ते पर भटकने ना दें’

उन्होंने कहा कि अभिभावक बच्चों को गलत रास्ते पर भटकने ना दें. उन्होंने बताया कि इसी ग्रुप ने पीछले दिनों भी दो पेड़ को खींचने का प्रयास किया था. हालांकि उस समय में बगीचा मालिक खुद की जान बचाकर भाग गया और मामला दर्ज नहीं कराया, लेकिन दूसरी घटना सामने आई, तो यह लोग गिरफ्त में आ गए. गिरफ्तार लोगों ने मना की उस घटना में भी वही लोग अंजाम दिये थे. घटना के पर्दाफाश में एसएचओ राहुल कुमार और डीएसपी गुप्ता सहित कई पुलिस बल थे. 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम

अभिषेक कुमार उर्फ दीपक कुमार (उम्र 19 वर्ष), आशीष कुमार उम्र 20 वर्ष, सचिन कुमार उम्र 22 वर्ष, मो० सोनु उर्फ इस्तेखार उम्र 18 वर्ष,  विक्की उर्फ विकाश कुमार उम्र 22 वर्ष, विधि विरुद्ध बालक महेश कुमार उर्फ मणिकांत कुमार यादव उम्र करीब 16 वर्ष हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar News: उपेन्द्र कुशवाहा करेंगे संविधान अधिकार परिसीमन सुधार रैली, बीजेपी को दी नसीहत