रायपुर. बस्तर लोकसभा सीट के लिए नाम वापसी की समय-सीमा 28 मार्च को समाप्त हो गई. निर्धारित समय-सीमा में किसी भी उम्मीदवार ने नाम निर्देशन पत्र वापस नहीं लिया. नाम वापसी का समय खत्म होने के बाद 7 उम्मीदवार चुनाव मैदान में शेष हैं. कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अय्याज तम्बोली द्वारा सभी सातों अभ्यर्थियों को आज चुनाव प्रतीक चिन्हों का आबंटन कर दिया गया.

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उम्मीदवारों की जारी सूची के अनुसार आयतू राम मंडावी, बहुजन समाज पार्टी को चुनाव प्रतीक चिन्ह ’हाथी’, दीपक बैज, इंडियन नेशनल कांग्रेस को ’हाथ’, बैदूराम कश्यप, भारतीय जनता पार्टी को ’कमल’, रामू राम मौर्य, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया को ’बाल और हसिया’, पनीष प्रसाद नाग अंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया को ’कोट’, मंगलाराम कर्मा, अखिल भारत समग्र क्रांति पार्टी को ’करनी’ तथा सुरेश उर्फ सरगीम कवासी, शिवसेना को ’तीर कमान’ प्रतीक चिन्ह आबंटित किया गया है.