रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के जिला अस्पताल में 7 बच्चों की मौत हो गई है. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी क्या इन बच्चों की मौत के जिम्मेदार अपने CM से जवाब मांगेंगे ? क्या वो इसलिए चुप हैं, क्योंकि यहां कांग्रेस की सरकार है?

पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि @RahulGandhi इतना दोगलापन और दोमुंहापन क्यों ? छत्तीसगढ़ के सरकारी अस्पताल में 7 बच्चों की मौत हो गई. परिजन कह रहे हैं कि बच्चों को समय पर ऑक्सीजन नहीं मिली. क्या इन बच्चों की मौत के जिम्मेदार अपने CM से जवाब मांगेंगे ? क्या इसलिए चुप हैं क्योंकि यहां कांग्रेस की सरकार है?

बता दें कि रायपुर जिला अस्पताल में 7 बच्चों की मौत हो गई है. परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. हालांकि नवजात नर्सरी आईसीयू के इंचार्ज डॉक्टर ओमकर खंडवाल ने इसे अफवाह बताया था. बीते चौबीस घंटे में सिर्फ़ दो नवजात बच्चों की मौत हुई है. वो भी दो दिन तक आईसीयू में थे. क्रिटिकल कंडीशन था, इसी कारण मौत हुई है.

खंडवाल ने कहा कि पिछले एक सप्ताह में 6 बच्चों की मौत अलग-अलग दिन हुई है. हॉस्पिटल में प्राइवेट हॉस्पिटल से भी बेहतर सुविधा है. डॉक्टर ने बताया कि आज 35 शिशु भर्ती है. कल का रिकॉर्ड देख के बताऊंगा, 24 शिशु जो ICU में भर्ती है.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus