Big Accident. बांदा जिले में बड़ा हादसा हो गया. रक्षाबंधन पर यमुना नदी में कजरिया विसर्जन करने गए 7 बच्चे डूब गए. इस हादसे में एक ही परिवार के 5 बच्चों की मौत हो गई. यमुना में तेज बहाव के कारण बच्चों को बचाने की तमाम कोशिशें विफल रही. नदी के किनारे खड़े लोगों ने किसी प्रकार छह बच्चों को बाहर निकाला. अस्पताल में पांच बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया. एक बच्चे की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस घटना की खबर मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया.
यह हादसा बांदा जिले के पैलानी थाना क्षेत्र के सिघन कला गांव में हुआ. सिंघन कला गांव के मजरा गुरगवा में कजरिया विसर्जन करने गए 7 बच्चे नदी की धारा में डूबने लगे. स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी बच्चे पानी की तेज धारा में पैर फिसलने के वजह से बहगए. नदी के किनारे पर मौजूद लोगों ने बच्चों को बचाने की कोशिश की. नदी में पानी का बहाव काफी तेज होने के कारण वे कुछ नहीं कर पाए. सभी नदी में बहते चले गए. इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई. जब तक पुलिस और गोताखोर की टीम पहुंची, तब तक देर हो चुकी थी.
इसे भी पढ़ें – Crime News : मां-बाप ने बेटी को गला घोंटकर उतारा मौत के घाट, नदी में फेंकी लाश, जानिए हत्या की वजह
मौके पर पहुंची और गोताखोरों की टीम ने ऑपरेशन शुरू किया. पानी की तेज धारा के बीच से छह बच्चों की बॉडी को निकाला गया. उन्हें इलाज के लिए तत्काल अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने 5 बच्चों को मृत घोषित कर दिया. एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है. एक बच्चा अभी भी लापता है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक