Road Accident: वारंगल (Warangal) में एक भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. तेलंगाना (Telangana) के वारंगल -मामुनुरु रोड पर रेलवे ट्रैक (railway track) बिछाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले लोहे से भरे ट्रक (Truck) से रॉड ऑटो पर गिर गए. इसमें दबने से मौके पर ही सात लोगों की जान चली गई. वहीं इस हादसे में छह लोग गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
वारंगल जिले के खम्मम में दर्दनाक सड़क हादसे की घटना सामने आई है. ट्रक चालक की लापरवाही के चलते सात लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार वारंगल-मामुनुरु रोड पर भारत पेट्रोल पंप के पास लोहे के रॉड से भरी एक ट्रक ने दो ऑटोरिक्शा को ओवरटेक करने की कोशिश की, अचानक ब्रेक लगने से लॉरी पलट गई. और लॉरी में लगे लोहे के रॉड ऑटो पर गिर गए, जिसमें दोनों ऑटो में सवार यात्री दब गए. इस भीषण सड़क दुर्घटना में सात लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि छह लोग घायल हो गए.
नशें में था ट्रक ड्राइवर
पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया और आशंका जताई है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. मृतकों में एक बच्चा और चार महिलाएं भी शामिल है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस की शुरूआती जांच में ट्रक ड्राइव के नशे में वाहन चलाने की वजह सामने आई है. जानकारी के मुताबिक पोट्टाकुटी के ओरुगल्लू में नशे में ट्रक चलाने वाले चालक ने लोगों की जान ले ली. उसने तेज गति से लॉरी चलाई और एक भीषण सड़क दुर्घटना का कारण बना.
ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस, जिला कलेक्टर और नगर निगम के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव उपाय किए. राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिरे लोहे के रॉड को भारी क्रेन की मदद से हटाया गया और लॉरी को भी वहां से हटाया गया. पुलिस ने लॉरी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक