नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के गोकलपुरी गांव में भीषण आग लगने से कम से कम 7 लोगों की जलकर मौत हो गई. दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग के अनुसार, उन्हें उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी गांव के पिलर नंबर 12 के पास तड़के रात के करीब 1 बजे आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद 13 दमकल की गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजकर आग पर काबू पाने के काम में लगाया गया.
करीब 30 झोपड़ियां जलकर खाक
दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि आग लगने से 30 झोपड़ियां जलकर राख हो गईं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस घटना पर दुःख जताया है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने कहा कि गोकलपुरी थाना क्षेत्र में रात लगभग एक बजे आग लगने की सूचना मिली. तत्काल टीम को मौके पर बचाव उपकरणों के साथ भेजा गया. उन्होंने बताया कि हमने अग्निशमन विभाग से भी संपर्क किया, जिसने तुरंत कार्रवाई की. हमने तड़के 4 बजे तक आग पर काबू पा लिया. 7 लोगों की जली हुई लाश अब तक मिली है, वहीं आग लगने से 30 झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं. फिलहाल आग लगने की वजहों का पता नहीं चल पाया है. जांच जारी है.
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने जताया दुःख
दिल्ली के सीएम ने ट्वीट किया, ‘सुबह सुबह ये दुःखद समाचार सुनने को मिला. मैं स्वयं वहां जाकर पीड़ित लोगों से मिलूंगा.’ दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि गोकलपुर गांव में झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिली थी. मौके पर 13 गाड़ियां भेजी गईं, जिन्होंने आग पर काबू पाया. अब स्थिति नियंत्रण में है. इधर आग लगने की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. ये कोई पहली घटना नहीं है. पिछले कुछ महीनों में दिल्ली से आग लगने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. ये हालत भी तब है, जबकि अभी गर्मी का मौसम नहीं आया है. गर्मी का मौसम आने के बाद घटनाओं में और वृद्धि की आशंका है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें