फतेहपुर. फतेहपुर में जिलाधिकारी (डीएम) की गाय के इलाज के लिए सात डाक्टरों की ड्यूटी लगाए जाने का आदेश पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पत्र वायरल होने के बाद कार्यवाहक मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी (CVO) डॉ. एसके तिवारी को निलंबित कर दिया गया है.

फतेहपुर की जिलाधिकारी (डीएम) अपूर्वा दुबे की गाय के इलाज के लिए जिले के कार्यवाहक मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा सात डाक्टरों की ड्यूटी लगाए जाने का आदेश सोशल मीडिया में वायरल हुआ. मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके तिवारी की ओर से नौ जून को जारी पत्र में सप्ताह के सातों दिन डीएम की बीमार गाय के इलाज के लिए अलग-अलग डाक्टरों की ड्यूटी लगाए जाने का जिक्र है. हालांकि डीएम ने ऐसा कोई आदेश जारी करने का उनकी तरफ से कोई निर्देश दिए जाने से इंकार किया है.

इसे भी पढ़ें – DM की गाय हुई बीमार, देखरेख के लिए लगाए 7 डॉक्टर, आदेश वायरल होते ही प्रशासन में मचा हड़कंप

डीएम द्वारा जारी स्पष्टीकरण में कहा गया है कि पिछले दिनों जिले में गोशालाओं की स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण सीवीओ के विरुद्ध कार्रवाई करने की शासन को संस्तुति की गई थी, इससे खफा होकर सीवीओ ने साजिश के तहत यह आदेश जारी किया है. देर शाम शासन की ओर से सीवीओ डॉ. तिवारी को निलंबित कर दिया गया.