कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय में अजब-गजब कारनामा सामने आया है। जहां शिक्षक चयन प्रक्रिया के दौरान 7 डुप्लीकेट आवेदक पकड़े गए हैं। विश्वविद्यालय में शिक्षकों से जुड़ी नियुक्ति को लेकर चयन समिति की बैठक के दौरान यह फर्जीवाड़ा उस समय उजागर हुआ जब कॉलेज संचालको ने अपने शैक्षणिक संस्थान में नियुक्त किए गए शिक्षकों की जानकारी विश्वविद्यालय को दी। जैसे ही विश्वविद्यालय ने डेटा अपडेट किया वैसे ही 7 ऐसे आवेदक पकड़ में आए जिन्होंने एक साथ दो कॉलेज में आवेदन किया था।

दरअसल, परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थियों को तो कई बार पकड़ते देखा गया है लेकिन ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय में जहां शिक्षकों का सिलेक्शन किया जाना है वहां भी ऐसा ही फर्जीवाड़ा सामने आया है। जीवाजी विश्वविद्यालय में इन दोनों शिक्षकों की नियुक्ति के लिए चयन समिति की बैठक चल रही है, जहां अंचल के सभी B.Ed कॉलेज संचालक अपने-अपने कॉलेज के शिक्षकों के दस्तावेज लेकर पहुंच रहे हैं।

विश्व मौसम दिवस: होली से पहले तपने लगा ग्वालियर-चंबल, राजधानी सहित इन जिलों में 46 से 48 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान

डेटा अपडेट करने के दौरान सामने आई गड़बड़ी

इसी दौरान कॉलेज संचालकों ने अपने शैक्षणिक संस्थान में नियुक्त किए गए शिक्षकों की जानकारी जैसे ही जीवाजी विश्वविद्यालय की चयन समिति को सौंपी वैसे ही विश्वविद्यालय द्वारा डेटा अपडेट करने के दौरान 7 ऐसे आवेदक पकड़ में आ गए जिन्होंने एक साथ दो कॉलेज में आवेदन किया था। इस गड़बड़ी के सामने आने पर जीवाजी विश्वविद्यालय ने संबंधित आवेदक का आवेदन दूसरे कॉलेज से खारिज कर दिया।

Lok Sabha Elections: टिकट की घोषणा से पहले ही कांग्रेस विधायक ने दाखिल किया नामांकन, जानें इसके मायने…

138 कॉलेज के शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी

जीवाजी विश्वविद्यालय के DCDC डॉ शांतिदेव सिसोदिया का कहना है कि आवेदकों ने ऐसी गड़बड़ी की है इसलिए उनके आवेदन प्रक्रिया को दूसरे कॉलेज से निरस्त कर दिया गया है। जिन कॉलेजों में यह गड़बड़ी पाई गई उनमें भिंड, मुरैना, ग्वालियर और अशोकनगर के कॉलेज शामिल है। फिलहाल जीवाजी विश्वविद्यालय ने अब तक तीन पालियों में नियुक्ति प्रक्रिया को जारी रखा है। इसमें अब तक अंचल के कुल 138 कॉलेज के शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की गई है। शेष बचे हुए कॉलेज को अब होली के बाद प्रक्रिया पूरी करने बुलाया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H