नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इस वक्त इससे जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. मुंबई में एयर इंडिया के 7 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें पायलट, केबिन क्रू और इंजीनियर शामिल हैं. लेकिन चौकाने वाली बात यह है कि किसी में भी कोरोना वायरस के लक्षण नहीं मिले हैं, सभी मुंबई में स्थित हैं.

जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया के पांच पायलट और एक इंजीनियर और एक टेक्नीशियन कोरोना पॉजिटिव मिले है. उड़ान ड्यूटी के लिए 72 घंटे पहले किए जाने वाले परीक्षण (प्री-फ्लाइट टेस्ट) के दौरान इनकी कोरोना जांच की गई थी. जिसमें सभी पॉजिटिव पाए गए. ये शुरुआत में चीन के लिए उड़ान भरने वाली कार्गो उड़ान में तैनात थे.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 62 हजार 939 है. इनमें 41 हजार 472 एक्टिव मरीज है. इसके अलावा 2109 लोगों की मौत हुई है, जबकि 19 हजार 357 मरीज इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 3277 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 127 लोगों की मौत हुई है.