बालोद. जिला मुख्यालय के डोंडीलोहरा से 3 किलोमीटर दूर संबलपुर के पीडब्लूडी रेस्ट हाउस में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब 7 फिट का विशालकाय अजगर मिला. जिसके बाद रेस्ट हाउस के कर्मचारी अजय भट्ट और वन विभाग के लोगों ने रेस्क्यू कर अजगर को पकड़ा. तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली.

बता दें कि, बालोद जिले के डौंडीलोहारा विकासखंड के 3 किलोमीटर दूर संबलपुर में पीडब्लूडी का विश्राम गृह है. जहां रविवार दोपहर को 7 फिट का विशालकाय अजगर दिखा. जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम और विश्रामगृह के कर्मचारी अजय कुमार भट्ट और अन्य लोगों की मदद से अजगर का रेस्क्यू किया गया. हालांकि बाद में वन विभाग की टीम ने अजगर को खरखरा जलाशय के पास ले जाकर सुरक्षित छोड़ दिया.

देखें वीडियो-