हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी के वीआईपी रोड स्थित शगुन फार्म्स के पास जुआ खेल रहे 7 जुआरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जुआरियों के पास 14 हजार रुपए नगदी बरामद हुआ है. तेलीबांधा थाना पुलिस ने देर रात यह कार्रवाई की है.
गिरफ्तार आरोपियों में रोहित परवानी, रोहित जुमलानी, ऋषभ बतरा, शुभम गभवानी, सोहन जयसंघानी और रोहित कस्तुरिया शामिल है. पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है.