जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी तय होने के बाद अब कांग्रेस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. पार्टी ने 7 गारंटियों के बाद अब गारंटी यात्रा की घोषणा की है. ये गारंटी यात्रा कल यानि 7 नवंबर से शुरु होगी. यह यात्रा राजस्थान की 135 विधानसभाओं में जाकर सरकार की योजनाओं के बारें में जानकारी देगी. यात्रा की शुरुआत राजधानी जयपुर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे. Read More- मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा पर लगाया आरोप, बोले- कांग्रेस के नेताओं को सता रही केंद्र सरकार, गरीबों के नाम पर कर रहे अमीरों की मदद

इस यात्रा को सफल बनाने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी में से कोई एक के भी राजस्थान में आने की संभावना है. यह यात्रा 7 संभागों जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, बीकानेर, कोटा और फिर भरतपुर में आयोजित होगी. यात्रा के पहले दिन हर संभाग में सीएम गहलोत और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.

वहीं अजमेर में सचिन पायलट, उदयपुर में डॉ. सीपी जोशी, जोधपुर में हरिश चौधरी, बीकानेर में गोविंद राम मेघवाल, जयपुर में भंवर जितेंद्र सिंह, मोहन प्रकाश को भरतपुर, प्रमोद जैन भाया को अंता की जिम्मेदारी दी गई है। इसी के साथ यात्रा को सफल बनाने के लिए काजी निज़ामुद्दीन, वीरेंद्र सिंह राठौड़ और अमृता धवन अपने-अपने क्षेत्रों में समन्वयक के रूप में काम करेंगे.

होंगे रोड शो

कांग्रेस की गारंटी यात्रा राज्य के 7 संभागों की 135 विधानसभाओं से निकलेगी. इस दौरान करीब 6 रोड शो होंगे, जिसके लिए निर्वाचन आयोग की अनुमति ली जा रही है.

कौन-कौन से हैं कांग्रेस की नई गारंटी

2 रुपए किलो गोबर.
कॉलेज स्टूडेंट्स को फ्री लैपटॉप.
अंग्रेजी मीडियम से पढ़ाई.
ओपीएस गारंटी कानून.
प्राकृतिक आपदा पर 15 लाख का बीमा.
500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की योजना का विस्तार कर 1.04 करोड़ परिवारों को इसके दायरे में लाना.
गृहलक्ष्मी गारंटी योजना.

इस दिन होगा मतदान

बता दें कि राजस्थान विधानसभा की सभी 200 सीटों के लिए एक चरण में वोटिंग होगी. राजस्थान के मतदाता विधानसभा में अपना प्रतिनिधि, सूबे की अगली सरकार चुनने के लिए 25 नवंबर को मतदान करेंगे. चुनाव आयोग ने मतदान के लिए पहले 23 नवंबर की तारीख निर्धारित की थी, जिसे बाद में शादियों को देखते हुए बदल दिया गया था. वहीं चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.