लखनऊ. दिवाली पर निर्बाध बिजली सप्लाई न दे पाने पर पावर कारपोरेशन चेयरमैन ने चिनहट एक्सईएन को हटाने के साथ जेई को निलंबित कर दिया. चिनहट के मल्हौर में शनिवार सुबह 6.48 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक बिजली सप्लाई ठप थी. परेशान उपभोक्ताओं ने उपकेंद्र से लेकर जेई, एसडीओ, एक्सईएन तक सम्पर्क साधा, लेकिन बिजली चालू नहीं हुई.

नाराज लोगों ने पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन से शिकायत की. इस पर कॉरपोरेशन चेयरमैन डाॅ. आशीष गोयल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग पर सभी को तलब किया. अधिशासी अभियंता से बिजली ठप रहने का कारण समय से सूचना न देने पर जवाब तलब किया. वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान ही चेयरमैन ने एक्सईएन मुकेश कुमार को स्थांतरित करने के साथ जूनियर इंजीनियर प्रदीप पांडेय को निलंबित करने का आदेश दिया. चेयरमैन के आदेश पर एक्सईएन को दक्षिणांचल विद्युत निगम स्थानांतरित कर जेई को निलंबित करने का आदेश जारी हो गया. देर रात मुकेश की जगह एक्सईएन इं. खालिद सिद्दीकी की तैनाती कर दी गई.

इसे भी पढ़ें – रोशनी से नहाया सरयू तट, एक साथ जले 22 लाख 23 हजार दीये, अयोध्या ने फिर बनाया नया रिकार्ड

बता दें कि चिनहट डिवीजन के लौलाई उपकेंद्र में शनिवार सुबह 6.30 बजे पेड़ गिरने से 11 केवी फीडर ब्रेकडाउन हो गया. इसके बावजूद जूनियर इंजीनियर प्रमोद पांडेय ने सुबह 8.30 बजे तक न बिजली सप्लाई चालू की, न उच्चाधिकारियों को सूचित किया. सुबह के वक्त बिजली न आने से लोग परेशान हो गए. उन्होंने टोल फ्री नंबर 1912 से लेकर ऊर्जा मंत्री कार्यालय में शिकायत की. छोटी दीपावली में बिजली न आने से नाराज ऊर्जा मंत्री ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की.

इसे भी पढ़ें – Big News : महादेव एप केस में 18 आरोपियों पर हुई कार्रवाई, गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज

इससे पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन में हड़कंप मच गया. कॉरपोरेशन के चेयरमैन डा. आशीष गोयल ने मध्यांचल निगम के एमडी से पूछताछ की, लेकिन किसी अधिकारी को कुछ नहीं पता था. इससे नाराज चेयरमैन ने सुबह 11 बजे वीडियो कांफ्रेसिंग में एक्सईएन मुकेश कुमार को कड़ी फटकार लगाई. इस दौरान एक्सईएन बिजली बाधित होने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. इससे नाराज प्रबंधन ने जूनियर इंजीनियर प्रमोद कुमार पांडेय को निलंबित करने और एक्सईएन को हटाने का निर्देश दिया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक