नई दिल्ली- केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ के सात आई पी एस अधिकारियों को डीआईजी पद के लिये इम्पैनल कर लिया है.ये सभी अधिकारी 2004 बैच के आईपीएस हैं.इन्हें इम्पैनलमेंट कमेटी की सिफारिश के बाद डीआईजी पद के लिये इम्पैनल किया गया है.जिन आईपीएस अधिकारियों को भारत सरकार ने डीआईजी पद के लिये इम्पैनल किया है,उनमें बद्रीनारायण मीणा,अजय यादव,अभिषेक पाठक, नेहा चंपावत,अंकित गर्ग,सुशील द्विवेदी और आर.पी.साय के नाम शामिल हैं.

इन सभी अधिकारियों को हाल ही में राज्य सरकार ने डीआईजी पद पर पदोन्नति दी थी,जिसके बाद इन सभी को नई पदस्थापना दी गई थी. अब इम्पैनलमेंट के बाद ये अधिकारी यदि भारत सरकार में प्रतिनियुक्ति पर जायेंगे,तो वहां भी ये डीआईजी पद के समकक्ष पद पर ही काम करेंगे.