Bihar Kanwariya Died: सावन के आखिरी सोमवार है और इस मौके पर बाबा भोलेनाथ को जल अर्पित करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ मंदिरों में उमड़ रही है। लेकिन इसी बीच बिहार के भागलपुर जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां कांवरियों से भरी एक पिकअप वैन हादसे का शिकार हो गई, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है। वहीं, बांका में सड़क हादसे में 2 महिला कांवरियों की मौत हो गई।

गड्ढे में पलटी पिकअप, 5 की मौत

यह हादसा रविवार देर रात करीब 12:50 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि पिकअप वैन शाहकुंड से सुल्तानगंज की ओर जा रही थी। रास्ते में महतो थाना क्षेत्र के पास सड़क संकरी और फिसलन भरी थी, साथ ही बारिश के कारण जगह-जगह पानी भर गया था। तभी पिकअप का पहिया फिसला और गाड़ी एक पानी से भरे गड्ढे में पलट गई।

करंट लगने से हुआ बड़ा हादसा

हादसे में बच निकले एक कांवरिया पिंटू कुमार ने बताया कि जैसे ही गाड़ी सड़क से फिसली, वह एक बिजली के तार की चपेट में आ गई। इससे गाड़ी में लगा छोटा डीजे सिस्टम करंट की चपेट में आ गया। पिंटू को भी करंट लगा, लेकिन वह किसी तरह गाड़ी से दूर फेंका गया और बच गया। बाकी लोग पिकअप के साथ पानी में डूब गए।

इस हादसे में जिन पांच लोगों की मौत हुई है, उनकी पहचान संतोष कुमार (पुरानी खेराई), मनोज कुमार (24 वर्ष), विक्रम कुमार (23 वर्ष), रवीश कुमार उर्फ मुन्ना (18 वर्ष, कसबा खेराई) और अंकुश कुमार के रूप में की गई है। पिकअप चालक का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। आशंका जताई जा रही है कि वह भी गाड़ी के अंदर ही फंसा हो सकता है।

पुलिस ने शुरू की जांच-पड़ताल

घटना की सूचना मिलते ही शाहकुंड थाना पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। सभी घायलों और मृतकों को शाहकुंड पीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया। डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नवनीत कुमार ने भी हादसे में पांच मौतों की पुष्टि की है। पुलिस अब बाकी लोगों की तलाश और हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

बांका में दो महिला कांवरियों की मौत

बांका के रजौन थाना क्षेत्र के पुनसिया बाजार के पास रविवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बाइक से गंगा जल लेने जा रहे तीन कांवरियों में से दो महिला कांवरियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहे रतन मंडल (45), निवासी गोड्डा, गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दोनों मृतक महिलाओं की पहचान नहीं हो पाई।

ये भी पढ़ें- बिहार में बारिश बनी आफत: उफान पर कई नदियां, पटना में बाढ़ का खतरा, जानें आज कैसा रहेगा मौसम