प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 7 लाख रूपये की ठगी करने वाले शातिर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पंडरिया पुलिस ने होरी लाल चंद्राकर को धर दबोचा है.

बताया जा रहा है कि आरोपी ने प्रार्थी को बड़े राज्य के मंत्री से संबंध होना बताकर सहकारिता विभाग में सेल्समेन के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 7 लाख रुपये की ठगी की थी.

अविनाश पाटले ने पण्डारिया थाना में आरोपी होरी लाल के खिलाफ सरकारी नौकरी लगाने के नाम से 7 लाख रुपये की ठगी करने की शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है.

पंडरिया पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी होरी लाल की तलाश में जुट गई थी. आखिरकार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. ASP मनीषा ठाकुर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.