हेमंत शर्मा, रायपुर। शादी समारोह में लाखों के गहने चोरी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने मध्यप्रदेश के राजगढ़ से गिरफ्तार किया है. आरोपी रितिक छायल राजगढ़ के सांसी कड़िया गिरोह का सदस्य है. आरोपी ने सेरेखेड़ी स्थित वीसलींग वुड में शादी समारोह के दौरान 7 लाख के सोने चांदी से भरा बैग पार किया था. लेकिन उसकी यह करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 3 लाख का सामान जब्त किया है.
मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी तारकरेश्वर पटेल ने बताया कि 9 दिसंबर को मंदिर हसौद के छेरेखेड़ी स्थित वीसलींग वुड में पोद्दार फैमिली का शादी समारोह चल रहा था. इसी दौरान वहां पर रखे 7 लाख के सोने चांदी से भरे बैग को कोई अज्ञात चोर लेकर फरार हो गया था. आरोपी सीसीटीवी में भी कैद हुआ था. आरोपी के तरीका वारदात को देखकर पता चला कि यह राजगढ़ एमपी गैंग का हो सकता है.
इसी आधार पर जांच को आगे बढ़ाते हुए हमारी एक टीम राजगढ़ गई थी. मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. आरोपी रितिक छायल राजगढ़ पचोर के सांसी कड़िया गैंग का सदस्य है. रायपुर में घटना को अंजाम देने कुल 4 लोग गाड़ी का किराया लेकर आए थे.
मामले में गैंग के तीन सदस्य अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. आरोपियों ने कई और जगहों पर भी शादी समारोह के दौरान चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इनके चोरी करने के तरीके की बात की जाए तो इस गिरोह के सदस्य मूलतः राजगढ़ के पचोर के निवासी होते है. गिरोह के सदस्य विवाह समारोह में अच्छे कपड़े पहनकर शामिल होते हैं और घरवालों सहित आसपास के लोगों पर लगातार नजर रखकर मौका देखकर सोने चांदी के जेवरात पार कर फरार हो जाते हैं.