अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश नगरीय निकाय में बीजेपी 7 महापौर गंवा दिए हैं. इस हार को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने माना कि हमसे गलती हुई है. जल्द ही हार के कारणों को दुरुस्त करने वाले है. हमने कई जगह लूज किया है. जो भी गड़बड़ी हुई है, उसे ठीक करने की सख़्त ज़रूरत है. हम समीक्षा कर रहे हैं. आने वाले समय के लिए हमें कनेक्टिंग मेजर्स लेने के सख़्त ज़रूरत है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि गड़बड़ी तो हुई है. अब वो शायद प्लानिंग में या फिर स्ट्रैटेजी में हो सकती है. सब चीज़ों की समीक्षा कर एजेंडे में ले रहे हैं. उसे ठीक करके ही मानेंगे. छोटे लेवल पर होने वाले ये चुनाव कई रूप रंग दिखा देते हैं. मैंने भी सब कुछ देखा है. जिन भी नगर निगम में हार मिली है, वहां जल्द ही आने वाले कुछ ही वक़्त में बीजेपी का परचम लहराने वाला है.
एमपी की 16 नगर निगम में से बीजेपी 9, कांग्रेस 5, आप 1 और 1 निर्दलीय प्रत्याशी की जीत हुई है. 16 में से 7 सीट बीजेपी के हाथ से निकल गई है. भले ही बीजेपी अपना ऐतिहासिक जीत बता रही है, लेकिन पिछले बार की अपेक्षा नुकसान हुआ है. अब मप्र चुनाव में AIMIM और आप की भी एंट्री हो गई है.
पहले चरण में 11 नगर निगमों में से भोपाल, इंदौर, खंडवा, बुरहानपुर, उज्जैन, सागर और सतना में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस ने जबलपुर, ग्वालियर और छिंदवाड़ा पर कब्जा किया है. वहीं सिंगरौली से आम आदमी पार्टी की रानी अग्रवाल मेयर बनीं हैं. दूसरे चरण के 5 नगर निगम में से कटनी में बीजेपी की बागी निर्दलीय प्रत्याशी की जीत दर्ज हुई है. रतलाम और देवास में बीजेपी ने कब्जा किया है. वहीं रीवा और मुरैना में कांग्रेस की जीत हुई है. इस तरह कांग्रेस के खाते में कुल 5 नगर निगम चली गई है. जबकि पिछली बार एक भी निगम कांग्रेस के पास नहीं थी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक