किसानों के लिए खेती में काम आने वाली सबसे प्रमुख मशीन ट्रैक्टर है. इसकी सहायता से किसान खेती से संबंधित अनेक कार्य कर सकते हैं. फसल बुवाई से लेकर फसल की कटाई में ट्रैक्टर का उपयोग किया जाता है. ऐसे में हर किसान चाहता है कि उसके पास एक अच्छा सा ट्रैक्टर हो या वह उसे खरीद सकें. महंगा होने के कारण हर कोई किसान इसे खरीद नहीं पाता है. इसे देखते हुए प्रसिद्ध कंपनियों ने खासकर लघु व सीमांत किसानों को ध्यान में देखते हुए बाजार में मिनी ट्रैक्टर उतारे हैं जिसे कोई भी किसान आसानी से खरीद सकता है.

खास बात ये है कि यह ट्रैक्टर एडवांस तकनीक और आकर्षक डिजाइन होने के साथ ही लंबे समय तक टिकाऊ होते हैं. इनमें दी गई खूबियों को देखते हुए इनकी कीमत बहुत ही किफायती रखी गई है, जिसे हर कोई किसान आसानी से खरीद सकता है. Read More – Ekta Kapoor ने Ankita Lokhande को दिया बड़ा ऑफर! Bigg Boss के बाद इस सीरियल में आ सकती हैं नजर …

आपको चुनिंदा कंपनियों के 7 मिनी ट्रैक्टर के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो किसानों के बीच काफी लोकप्रिय होने के साथ ही उनकी जेब के भी अनुकूल है. Read More – जल्द वेब सीरीज में नजर आएंगे किंग खान के बेटे Aryan Khan, शाहरुख के जीवन पर बनेगी सीरीज …

महिंद्रा जीवो 245 डीआई ट्रैक्टर …
स्वराज 717 ट्रैक्टर …
आयशर 188 ट्रैक्टर …
कुबोटा नियोस्टार B2741S 4WD ट्रैक्टर …
मैसी फर्ग्यूसन 5118. …
पॉवर ट्रैक 425 N ट्रैक्टर …
स्वराज 724 एक्स एम ऑर्चर्ड ट्रैक्टर