Gujarat Road Accident: गुजरात के साबरकांठा (Sabarkantha) जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। गुजरात के श्यामला जी मंदिर (Shyamala ji mandir) से दर्शन करके लौट रहे एक ही परिवार के सात लोगों की (7 people died) सड़क हादसे में मौत हो गई है। हादसा हिम्मतनगर में बुधवार की अल सुबह हुआ। हादसा कितना भीषण था, इसी से अंदाजा लगया जा सकता है कि कार को काटकर शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
गुजरात (Gujarat) के साबरकांठा जिले में भीषण सड़क हादसे की खबर आई है। इस घटना में 7 लोगों की मौत हो गई। कार में सवार 8 लोग श्यामला जी मंदिर का दर्शन करके अहमदाबाद लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार पीछे से एक ट्रक में घुस गई। इस घटना में 7 लोगों की मौत हो गई है और एक शख्स के घायल हो गया।
पुलिस के मुताबिक कार में कुल 8 लोग सवार थे और शामलाजी से चलकर अहमदाबाद जा रहे थे। पुलिस ने घायल और मृतक की पहचान करने के बाद उनके परिजनों को सूचित कर दिया है। इसी के साथ मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। यह हादसा सुबह साढ़े चार बजे के आसपास की बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक इस हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। अनुमान है कि हादसे के वक्त की स्पीड 120 किमी प्रतिघंटा से अधिक रही होगी।
गाड़ी को काट कर निकालने पड़े शव
हादसे में कार का अगला हिस्सा ट्रक में पीछे से अंदर घुस गया था। लिहाजा पुलिस और फायर विभाग के कर्मचारियों ने बड़ी मुश्किल से कार को काट कर शवों को बाहर निकाला गया। साबरकांठा एसपी विजय पटेल के मुताबिक घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर रवाना कर दिया गया था। पुलिस ने तुरंत घायल को गाड़ी में से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। वहीं मृतकों का शव गाड़ी में से निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उन्होंने बताया कि घायल और मृतकों की पहचान हो गई है।
नींद की वजह से हादसे की आशंका
घटना की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस हादसे की वजह कार चालक को नींद आना हो सकता है। पुलिस के मुताबिक हादसे के वक्त ट्रक अपनी सामान्य स्पीड में चल रहा था। वहीं कार की स्पीड बहुत ज्यादा थी। ऐसे में हो सकता है कि कार चालक को झपकी आ गई हो और जब तक वह अपनी गाड़ी को कंट्रोल करता, कार की ट्रक में टक्कर हो गई हो। पुलिस के मुताबिक घटना की जानकारी ट्रक चालक ने ही पुलिस को दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें