Darbhanga Crime: बिहार के दरभंगा के एक सरकारी स्कूल में प्रेम प्रसंग का खूनी मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक स्कूल में पढ़ाने वाली एक टीचर पर प्रिंसिपल के साथ-साथ एक और शिक्षक फिदा हो गए लेकिन बाद में इसका खूनी अंत हुआ और इस वजह से मैडम से प्यार कर बैठे शिक्षक की हत्या कर दी गई. दरभंगा के सरकारी स्कूल में एक शिक्षक रामाश्रय यादव की हत्या कर दी गई.

जनवरी 2025 में हुई थी रामाश्रय यादव की हत्या

28 जनवरी 2025 को कचरुखी पुल पर रामाश्रय यादव की हत्या फिल्मी स्टाइल में की गई थी. मृतक रामाश्रय उस समय बुलेट से स्कूल जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार चार अपराधियों ने उसे रुकने का इशारा किया. थोड़ी देर बातचीत हुई और फिर अपराधियों ने रामाश्रय की गोली मारकर हत्या कर दी. जिस वक्त यह घटना हुई थी उस वक्त शिक्षक के साथ बाइक पर एक महिला टीचर भी थी. इस मामले में कुशेश्वरस्थान थाने में केस दर्ज किया गया था.

गिरफ्तार शूटर मुकेश ने खोला सारा भेद

जांच पड़ताल में पुलिस ने सबसे पहले 5 फरवरी को शूटर मुकेश यादव को गिरफ्तार किया. मुकेश यादव को टीचर शंभू के कहने पर प्रिंसिपल रामचंद्र पासवान ने शूटर के तौर पर हायर किया था. पूछताछ में मुकेश ने लालो यादव के शूटर रंजन यादव, सुदर्शन कुमार झा और सुबोध कुमार का नाम बताया. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर रंजन यादव को गिरफ्तार किया. लालो यादव का शूटर रंजन यादव सहरसा के महिषी थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

हत्या में शामिल 7 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, हत्याकांड में शामिल 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनके पास से दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस और छह मोबाइल बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में सहरसा के महिषी थाना क्षेत्र का रंजन यादव, प्रभाकर यादव, भर्राही थाना क्षेत्र के सुबोध कुमार, दरभंगा के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के लालो यादव, हीरा यादव, रामचंद्र पासवान और सुपौल जिला के पिपरा थाना क्षेत्र के शंभू चौधरी शामिल है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: इंस्टाग्राम से शुरू हुआ था प्यार का सफर, इंटर की परीक्षा पास करते ही लड़की ने दिहाड़ी मजदूर संग रचाई शादी