शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में त्योहार से पहले नकली मावा खपाने का खेल शुरू हो गया है. खाद्य विभाग ने 7 क्विंटल दूषित मावा जब्त किया है. ग्वालियर से ट्रेन के जरिए भोपाल लाया गया था. भोपाल के आसपास खपाने की तैयारी थी. खाद्य विभाग ने मावे के 2 नमूने लेकर जांच के लिए भेजा है.

दुर्लभ दृश्य कैमरे में कैद: महादेव मंदिर जाने वाले रास्ते पर दिखे नर-मादा तेंदुए, राहगीरों ने बना लिया VIDEO

जानकारी के मुताबिक खाद्य सुरक्षा प्रशासन ग्वालियर से ट्रेन के माध्यम से मावा परिवहन की सूचना मिली थी. जिसके बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने रेल्वे पार्सल कार्यालय को जानकारी दी. फिर मावा के खेप को रोका गया.

जबलपुर के अस्पताल ने छीन ली 4 स्टाफ समेत 8 जिंदगियां: जनरेटर ब्लास्ट होने से लगी थी आग, सिंगल दरवाजे से निकल नहीं पाए लोग, CM ने कहा- दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा

भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर आज 17 डलिया (लगभग 7 क्विंटल) मावा को जब्त किया गया. इसे भोपाल नगर में विक्रय के लिए ले जा रहा था. ग्वालियर के विक्रेता रामबरन पाल से मावा की सम्पूर्ण मात्रा को गुणवत्ता में संदेह होने के कारण जब्त किया गया है. मावा के 2 नमूने लेकर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus