शब्बीर अहमद,भोपाल। रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. पितृपक्ष पर 7 स्पेशल ट्रेनें चलेगी. बिहार से भोपाल और रानी कमलापति से गया के बीच 9, 14, 19, 24, 17 और 22 सितंबर को स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. भोपाल में बड़ी संख्या में बिहारवासी रहते हैं.

रेल प्रशासन अपने यात्रियों को बेहतर रेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सदैव तत्पर रहता है. इसी तारतम्य में पितृपक्ष के अवसर पर पिंड दान एवं तर्पण करने गया जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 01659 रानी कमलापति-गया के बीच चार ट्रिप और गाड़ी संख्या 01660 गया-रानी कमलापति के बीच तीन ट्रिप स्पेशल गाड़ियाँ चलाने का निर्णय लिया गया है.

VIDEO: नदी किनारे वर्दी में पुलिसकर्मियों का शराब पीते वीडियो वायरल, SP ने दिए जांच के आदेश

गाड़ी संख्या 01659 रानी कमलापति-गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन दिनांक 09.09.2022 (शुक्रवार), 14.09.2022 (बुधवार), 19.09.2023 (सोमवार) एवं 24.09.2022       (शनिवार) को रानी कमलापति स्टेशन से 13.20 बजे प्रस्थान कर, 14.15 बजे विदिशा पहुँचकर, 14.17 बजे विदिशा से प्रस्थान कर, 14.40 बजे गंजबासौदा पहुँचकर, 14.42 बजे गंजबासौदा से प्रस्थान कर, 15.50 बजे बीना पहुंचकर, 15.55 बजे बीना से प्रस्थान कर, अगले दिन 08.30 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी.

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01660 गया-रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन दिनांक 12.09.2022 (सोमवार), 17.09.2022 (शनिवार) एवं 22.09.2022 (गुरुवार) को गया स्टेशन से 14.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 07.05 बजे बीना पहुँचकर, 07.10 बजे बीना से प्रस्थान कर, 07.38 बजे गंजबासौदा पहुँचकर, 07.40 बजे गंजबासौदा से प्रस्थान कर, 08.10 बजे विदिशा पहुँचकर, 08.12 बजे विदिशा से प्रस्थान कर, 10.25 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी.

भालू ने चरवाहे की निकाल ली दोनों आंखें: हमला कर शरीर के हर हिस्से में पहुंचाई चोट, जंगल से 9 किमी कंधे पर उठाकर अस्पताल ले गए परिजन, देखिए VIDEO

गाड़ी के हाल्ट

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रुकेगी.

कोच कंपोजीशन

इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 01 जनरेटर कार एवं 01 एसएलआरडी  सहित कुल 17 (एलएचबी) कोच रहेंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus