पटियाला में उस दौरान सनसनी फैल गई जब एक स्कूल के पास कूड़े के डंप से 7 से 8 बम मिले हैं। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है, लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर इलाके को सील किया और जांच शुरू की।
बम मिलने की जानकारी से हर कोई डरा हुआ था यह बम स्कूल के करीब खुले इलाके में कचरे के पास दिखा, जिसे एक मुसाफिर ने देखा और बात आग की तरह फैल गई। पुलिस को जानकारी मिलते ही टीम इलाके में पहुंच गई वहीं बम स्कवॉड टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले इलाके को सील किया और फिर बम को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गई। बताया जा रहा है कि यह सिर्फ रॉकेट लांचर बम के खोल हैं।

जांच का विषय है
टीम को 7 रॉकेट मिलने की सूचना थी। इसके बाद बम स्कवायड दस्ते ने मौके पर पहुंचकर जांच की। शुरूआती जांच में उनके कुछ नहीं मिला है। सेना को इस बारे में जानकारी दे दी गई है। उनकी टीमें भी जांच के लिए आ रही है, यह टीम पता करेगी यह बम शेल कितने पुराने हैं।
- Share Market: सेंसेक्स चढ़ा, पर रियल्टी सेक्टर टूटा, जानिए टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स के साथ बाजार की चाल में छुपा राज
- महाराष्ट्र कृषि मंत्री के बिगड़े बोल, अपनी ही सरकार को बताया ‘भिखारी’, CM फडणवीस का आया रिएक्शन
- दंतेश्वरी अस्पताल के अवैध संचालन पर 20 हजार का जुर्माना लगाकर की खानापूर्ति, अभी भी मृत व्यक्ति के नाम हो रहा संचालन…
- Bihar News: मानसून सत्र के तीसरे दिन भी महागठबंधन का हंगामा, विपक्षी सदस्यों ने मुख्य गेट को किया जाम
- चुनाव से पहले जेल जाएंगे लालू-राबड़ी और तेजस्वी! IRCTC होटल घोटाला में आज कोर्ट सुनाएगी अपना फैसला