पटियाला में उस दौरान सनसनी फैल गई जब एक स्कूल के पास कूड़े के डंप से 7 से 8 बम मिले हैं। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है, लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर इलाके को सील किया और जांच शुरू की।
बम मिलने की जानकारी से हर कोई डरा हुआ था यह बम स्कूल के करीब खुले इलाके में कचरे के पास दिखा, जिसे एक मुसाफिर ने देखा और बात आग की तरह फैल गई। पुलिस को जानकारी मिलते ही टीम इलाके में पहुंच गई वहीं बम स्कवॉड टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले इलाके को सील किया और फिर बम को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गई। बताया जा रहा है कि यह सिर्फ रॉकेट लांचर बम के खोल हैं।

जांच का विषय है
टीम को 7 रॉकेट मिलने की सूचना थी। इसके बाद बम स्कवायड दस्ते ने मौके पर पहुंचकर जांच की। शुरूआती जांच में उनके कुछ नहीं मिला है। सेना को इस बारे में जानकारी दे दी गई है। उनकी टीमें भी जांच के लिए आ रही है, यह टीम पता करेगी यह बम शेल कितने पुराने हैं।
- Raipur Gangwar News : राजधानी में गैंगवार… बदमाशों ने चाकू मारकर युवक को उतारा मौत के घाट, एक गंभीर रूप से घायल
- इंदौर की रेशम केंद्र गौशाला में भूख-प्यास से 20 गायों की मौत, कांग्रेस ने जारी किया मृत गायों का Video, सरकार पर सवाल
- ईरानः विरोध प्रदर्शन को कुचलने में जुटी खामेनेई सरकार, कार्रवाई में अबतक 538 की मौत, 10 हजार से ज्यादा हिरासत में, इधर प्रदर्शनकारियों ने पुलिसवालों को जिंदा जलाया
- कांग्रेस और DMK के बीच सीट शेयरिंग को लेकर तनातनी, झगड़ा सुलझाने तमिलनाडु जाएंगे राहुल गांधी
- पटना पुलिस की साइबर अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई, 15 अकाउंट की जांच शुरू, पूछताछ जारी


