पटियाला में उस दौरान सनसनी फैल गई जब एक स्कूल के पास कूड़े के डंप से 7 से 8 बम मिले हैं। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है, लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर इलाके को सील किया और जांच शुरू की।
बम मिलने की जानकारी से हर कोई डरा हुआ था यह बम स्कूल के करीब खुले इलाके में कचरे के पास दिखा, जिसे एक मुसाफिर ने देखा और बात आग की तरह फैल गई। पुलिस को जानकारी मिलते ही टीम इलाके में पहुंच गई वहीं बम स्कवॉड टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले इलाके को सील किया और फिर बम को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गई। बताया जा रहा है कि यह सिर्फ रॉकेट लांचर बम के खोल हैं।

जांच का विषय है
टीम को 7 रॉकेट मिलने की सूचना थी। इसके बाद बम स्कवायड दस्ते ने मौके पर पहुंचकर जांच की। शुरूआती जांच में उनके कुछ नहीं मिला है। सेना को इस बारे में जानकारी दे दी गई है। उनकी टीमें भी जांच के लिए आ रही है, यह टीम पता करेगी यह बम शेल कितने पुराने हैं।
- UP में ईवी उत्पादन को विस्तार देगा TATA समूह, नए मॉडलों के विकास पर भी चल रहा काम
- राजधानी में ‘फिल्म धुरंधर’ के शो के दौरान हंगामा: बीच में रोकनी पड़ी मूवी, वीडियो वायरल
- छत्तीसगढ़ : अब तक 87 लाख टन धान की खरीदी, किसानों को 7 हजार 771 करोड़ का हो चुका भुगतान, 1.93 लाख टन अवैध धान भी जब्त
- जबलपुर में इलाज के नाम पर लोगों को पढ़ाई जा रही बाइबल! विश्व हिंदू परिषद ने घर पर बोला धावा, धर्मांतरण का लगाया आरोप
- UP में टूरिज्म बूम : टाटा समूह के ताज, विवांता और सिलेक्शन्स ब्रांड के होटल्स के बड़े विस्तार की तैयारी



