![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
पटियाला में उस दौरान सनसनी फैल गई जब एक स्कूल के पास कूड़े के डंप से 7 से 8 बम मिले हैं। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है, लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर इलाके को सील किया और जांच शुरू की।
बम मिलने की जानकारी से हर कोई डरा हुआ था यह बम स्कूल के करीब खुले इलाके में कचरे के पास दिखा, जिसे एक मुसाफिर ने देखा और बात आग की तरह फैल गई। पुलिस को जानकारी मिलते ही टीम इलाके में पहुंच गई वहीं बम स्कवॉड टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले इलाके को सील किया और फिर बम को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गई। बताया जा रहा है कि यह सिर्फ रॉकेट लांचर बम के खोल हैं।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/पटियाला-1024x576.webp)
जांच का विषय है
टीम को 7 रॉकेट मिलने की सूचना थी। इसके बाद बम स्कवायड दस्ते ने मौके पर पहुंचकर जांच की। शुरूआती जांच में उनके कुछ नहीं मिला है। सेना को इस बारे में जानकारी दे दी गई है। उनकी टीमें भी जांच के लिए आ रही है, यह टीम पता करेगी यह बम शेल कितने पुराने हैं।
- JSW MG का Windsor बन गया है भारत का नया EV हीरो, चार महीनों में 3,000+ यूनिट्स की बिक्री
- ईडी की याचिका पर सौरभ शर्मा, चेतन और शरद के खिलाफ प्रोटेक्शन वारंट जारी, रिमांड पर ले सकती है एजेंसी
- 38th National Games : तलवारबाजी में भवानी देवी ने जीता गोल्ड मेडल, इंतजामों को सराहा
- 2 बच्चों संग ट्रेन के आगे कूदी मां, तीनों की मौत, मंजर देख लोगों का दहल उठा दिल…
- 38वें राष्ट्रीय खेलों में MP को अब तक मिले 51 पदक, CM डॉ. मोहन ने खिलाड़ियों को दी बधाई