हरिद्वार. देश में आज भी अंधविश्वास चरम पर है. लोग बीमार पड़ने पर इलाज की जगह झांड़-फूंक और तंत्र-मंत्र की दलदल में फंस जा रहे हैं. कहीं कोई अंधविश्वास के चक्कर में किसी की जान ले रहे हैं तो कहीं खुद मर जा रहे हैं. ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला उत्तराखंड के हरिद्वार से सामने आया है. यहां कैंसर पीड़ित सात साल के मासूम बच्चे को ठीक करने के लिए मां-बांप ने भारी ठंड में गंगा में 5 मिनट तक डुबाकर रखा और मंत्र पढ़ते रहे. इधर दम घुटने से बच्चे की मौत हो गई.
मामला हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र का है. दिल्ली का एक परिवार कैंसर पीड़ित 7 साल के बच्चे को लेकर हर की पौड़ी पहुंचा था. गंगा में डुबकी लगाने से कैंसर ठीक होने की उम्मीद में 7 वर्षीय एक बच्चे के माता-पिता ने उसे बार-बार गंगा में डुबकी लगवाई. लगातार भारी ठंड में 5 मिनट तक पानी में डुबाकर रखने से उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्चे के अभिभावक हर की पौड़ी के किनारे मंत्रों का जाप करते रहे, जबकि बच्चे की चाची ने उसकी तेज चीख को नजरअंदाज करते हुए उसे बार-बार गंगा में डुबकी लगवाई, जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई.
देखिए वीडियो-
इसे भी पढ़ें – अंधविश्वास ने ले ली महिला की जान: बच्चे की चाह में गई तांत्रिक के पास, बदले में मिली मौत
आसपास खड़े लोगों ने महिला को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने उनकी बात मानने से इंकार कर दिया. हर की पौड़ी पुलिस थाने की प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. थाना प्रभारी ने बताया कि बच्चे के माता-पिता और चाची को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि बच्चा ब्लड कैंसर से पीड़ित था और अपने माता-पिता के साथ दिल्ली में रहता था. उन्होंने बताया कि डूबने से बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक