Bihar News: किशनगंज जिले के पाटकोई कला में एक मासूम बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला प्रकाश में आया है. बच्चे की शव लावारिश अवस्था में घर से कुछ दूरी पर मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. 

बच्चे का मिला शव 

घटना जिले के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत स्थित पाटकोई कला के वार्ड संख्या 7 की है, जहां बुधवार रात को मुजफ्फर आलम के 7 वर्षीय बेटा अबूबकर अपने घर से लापता हो गया था. घर में शादी का माहौल था, तो सभी लोग शादी में व्यस्त थे और बच्चा घर में सोया हुआ था, जब बच्चे की मां बेबी खातून ने बच्चे को घर पर आकर ढूंढा, तो बच्चा अपने कमरे से गायब मिला. उसके बाद सभी परिजनों ने रात भर बच्चे को ढूंढा. अहले सुबह बच्चे का शव घर के कुछ दूरी पर संदिग्ध हालतों में मिला.

जांच में जुटी पुलिस

घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, परिजनों ने इस बात की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी. गुरुवार को पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को अपने कब्जे में लिया. गुरुवार दोपहर को एसपी सागर कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और मृतक बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेजवाया. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं की जांच कर रही है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: साली के लिए ‘एक तीर से दो शिकार’ करना चाहता था जीजा, लेकिन….