
Gopalpur News: अपने भाई को इंसाफ दिलाने के लिए 7 साल की बच्ची बीना कुमारी अदालत पहुंची और घटना के दिन हुई वारदात की पूरी कहानी को बयां किया. अदालत ने बच्ची के बयान को दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए भेज दिया. मामला गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के पंडितपुर गांव की है, जहां 8 महीने पहले 6 साल के अजय कुमार की हत्या हो गई थी.
बड़ी मां औऱ उसकी बेटी ने की थी हत्या
एडीजे-10 मानवेंद्र मिश्र की कोर्ट में गवाही देने पहुंची बीना ने बताया कि, उसके भाई को कैसे बड़ी मां उर्मिला देवी और उनकी 17 वर्षीय बेटी ने कुरकुरे देने के बहाने गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद दोनों ने उसके शव को गन्ने की खेत में छिपा दिया. हत्या की इकलौती गवाह बीना कुमारी के बयान को अदालत ने महत्वपूर्ण बताया और बयान को दर्ज किया.
अगस्त 2024 में हुई थी अशोक की हत्या
बता दें कि सिधवलिया थाना के पंडितपुर गांव में 13 अगस्त 2024 को अशोक चौरसिया की पत्नी सुमित्रा देवी दिन में स्कूल में काम करने चली गई थी. घर पर इकलौता बेटा छह वर्षीय अजय कुमार, बेटी पूनम कुमारी और बीमा कुमारी थीं. उसी दौरान बच्चे की बड़ी मां उर्मिला देवी और उसकी बेटी पहुंची और अजय कुमार को कुरकुरे खिलाने के बहाने लेकर गयी और हत्या कर गन्ने की खेत में छिपा दी, जहां से पुलिस ने शव को बरामद किया था.
ये भी पढ़ें- आरा तनिष्क शोरूम लूट: 10 करोड़ लूट मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक के खिलाफ दर्ज हैं 9 मुकदमे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें